Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दिल्ली पुलिस विभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर करने वाली है. पुलिस की तरफ से मंगलवार (16 जुलाई) को तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दायर की जाएगी. ये चार्जशीट 250 पन्नों की होने वाली है. दोपहर में पुलिस चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचने वाली है. विभव कुमार के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में बदसलूकी करने का आरोप है.


हालांकि, आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों से इनकार किया है. पार्टी ने अपने ही सांसद पर आरोप लगाया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल को फंसाने के लिए आरोप लगा रही थीं. आप ने कहा कि वह ऐसा बीजेपी के इशारे पर कर रही थीं. स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना 13 मई को सामने आई थी, जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे. इससे कुछ दिन पहले ही केजरीवाल को शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत मिली थी. स्वाति का कहना है कि जब वह केजरीवाल से मिलने गईं, तब उनके साथ बदसलूकी की गई. 


केजरीवाल के आवास पर तैनात स्टाफ को बनाया गया चश्मदीद


दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच लगभग पूरी कर ली है, इसलिए अब विभव कुमार के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी हो रही है. पुलिस ने 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार करने के लिए केजरीवाल के सरकारी आवास पर तैनात स्टाफ मेंबर्स के बयान दर्ज किए हैं. उनके बयान चश्मदीदों के तौर पर दर्ज किए गए हैं.


पुलिस ने मुख्यमंत्री के आवास से डीवीआर इकट्ठा किया था और विभव कुमार के दो मोबाइल फोन सहित कई गैजेट जब्त किए. पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी को उसके मोबाइल फोन से कथित रूप से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने के लिए दो बार मुंबई भी ले जाया गया था.


दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका


विभव कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जमानत मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने कहा कि विभव कुमार केजरीवाल के निजी सचिव हैं. वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और इस प्रकार उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट का बिभव कुमार और पुलिस को नोटिस, स्वाति मालीवाल से जुड़ा है मामला