Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी बवाल मचा हुआ है. स्वाति का आरोप है कि उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की गई. इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवाई. हालांकि, पहले तो आप ने स्वाति संग हुई मारपीट की बात कबूली, लेकिन शुक्रवार (17 मई) को पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की कोशिश हो रही है. 


हालांकि, स्वाति मालीवाल अपने बयान पर टिकी हुई हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्वाति को सीएम हाउस के स्टाफ के साथ बदसलूकी करते देखा गया है. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस घटनाक्रम की शुरुआत किस तरह हुई और अब तक क्या-क्या हुआ है.



  • स्वाति मालीवाल सोमवार (13 मई) की सुबह सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ ने उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट की है. ये वही दिन है, जिस दिन उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. 

  • अगले दिन यानी मंगलवार (14 मई) को आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली सीएम के निजी सचिव विभव कुमार ने मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. 

  • संजय सिंह बुधवार (15 मई) को दिल्ली स्थित स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना भी थीं. हालांकि, इस दौरान उन लोगों के बीच क्या-क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई. 

  • दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी. दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मध्य दिल्ली स्थित मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया. 

  • स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को ही एक्स पर अपने साथ हुई मारपीट की पुष्टि कर दी. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. इस घटना पर राजनीति नहीं की जाए. 

  • बीजेपी दिल्ली इकाई की महिला मोर्चा ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल को समर्थन दे दिया. मोर्चा ने कहा कि यह घटना देश की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है. इस मुद्दे पर बीजेपी के नेता भी हमलावर हो गए और उन्होंने आम आदमी पार्टी से तीखे सवाल किए. 

  • स्वाति मालीवाल के मामले में शुक्रवार (17 मई) से राजनीति गरमाना शुरू हो गई. पुलिस ने मालीवाल की शिकायत पर विभव कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास, महिला के खिलाफ आपराधिक बल के इस्तेमाल समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की. 

  • दिल्ली पुलिस ने इसी दिन तीस हजारी अदालत में एक मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल का बयान दर्ज करवाया. बयान दर्ज करवाने से पहले मालीवाल का एम्स, दिल्ली में चार घंटे तक मेडिकल करवाया गया. बताया गया कि उन्हें काफी चोटें आई हैं. 

  • शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमों का गठन भी किया. इनमें से चार टीमें विभव कुमार की लोकेशन पता लगाने के लिए लगाई गईं.

  • इस बीच शुक्रवार दोपहर को स्वाति मालीवाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें दिल्ली सीएम हाउस के स्टाफ के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया. इस वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. इसमें मालीवाल को अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए देखा गया.

  • वहीं, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें पार्टी ने कहा कि स्वाति मालीवाल से मारपीट का केस केजरीवाल को फंसाने की बीजेपी की साजिश है और वह (मालीवाल) इसका चेहरा हैं. विभव कुमार के ऊपर लगाए गए आरोपों को भी निराधार बताया गया.

  • आप नेता आतिशी ने कहा, मालीवाल के झूठ की पोल खोलने वाला एक वीडियो सामने आया है. एफआईआर में उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट हुई. मगर जो वीडियो सामने आया है, उसमें कुछ और ही है. उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ शिकायत की है.

  • वहीं, आप के जवाब में मालीवाल ने कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को बीजेपी का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया. 

  • स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. 


यह भी पढ़ें: विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अपशब्द कहने का लगाया आरोप