Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर धीरे-धीरे कई अहम खुलासे होने लगे हैं. इस बीच 13 मई को स्वाति मालीवाला के साथ दिल्ली सीएम हाउस में हुई मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें स्वाति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब तक पुलिस नहीं आ जाती है, तब तक मैं कहीं नहीं जाने वाली हूं. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में दिख रहा कमरा वो ड्राइंग रूम है, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री आमतौर पर उनके आवास में आने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं. इसके बाद आगे उनका कमरा और बाकी के घर के कमरे मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल आराम से सोफे पर बैठी हुई हैं. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी उनसे बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि आप बाहर चली जाइए. आपने पुलिस को कॉल भी किया है तो वह बाहर ही गेट पर आएगी. उसे अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए दिखीं स्वाति मालीवाल
सीएम हाउस से सामने आए इस वीडियो ने कहीं न कहीं स्वाति मालीवाल को भी कटघरे में खड़ा किया है. इसकी वजह ये है कि स्वाति खुद इस वीडियो में केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव रहे विभव कुमार के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही हैं. स्वाति कह रही हैं कि विभव कुमार उन्हें कैसे रोक सकते हैं. वह सुरक्षाकर्मियों को भी धमकी दे रही हैं. स्वाति उन्हें धमकाते हुए कह रही हैं कि वह उन पर भी कार्रवाई करेंगी. उनकी नौकरियां खा जाएंगी.
स्वाति मालीवाल क्या कह रही हैं?
वीडियो की शुरुआत में एक सुरक्षाकर्मी कहता है, "आप ऐसा नहीं बोलिए." इस पर स्वाति कहती हैं, "Just because...जो भी करना है कर लो, यही होगा. और तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी अगर मुझे टच किया तो...". एक अन्य सुरक्षाकर्मी को कहते सुना जा सकता है, "हम हंबली रिक्वेस्ट कर रहे हैं." स्वाति कहती हैं, "मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है. पुलिस को आने दो, फिर मैं बात करूंगी."
सुरक्षाकर्मी इसके जवाब में कहता है, "पुलिस भी तो बाहर आएगी, यहां तक थोड़े आएगी." स्वाति कहती हैं, "नहीं कुछ नहीं होता, जो कुछ होगा अब वो यहां तक ही आएगी." एक अन्य सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल से कहता है, "आ जाओ, मैडम बाहर चलो." आप राज्यसभा सांसद कहती हैं, "उठाकर फेंक दो, ये गंजा @#$@%!". इस पर सुरक्षाकर्मी कहता है, "आप ऐसा नहीं बोलो."
मेरी शर्ट खींची और पेट पर लात मारा: स्वाति मालीवाल का आरोप
वहीं, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया है कि जब वह सीएम हाउस में इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार वहां आया. उसने आते ही उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उनकी शर्ट भी खीची और फिर कई बार थप्पड़ मारे. उनका सिर टेबल पर भी जाकर लगा. स्वाति ने पुलिस को बताया कि विभव ने उनके पेट और निचले हिस्से में जोर से लात भी मारी. वह कहती रहीं कि उनके पीरियड्स चल रहे हैं. इसके बाद भी विभव उन्हें मारता रहा.
यह भी पढ़ें: शर्ट खींची, पेट में मारी लात, टेबल पर सिर पटका...स्वाति मालीवाल ने FIR में बताया '13 मई' को क्या हुआ था