Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद आप पार्टी  की जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावी मौसम में इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को जमकर घेर रही है. 


इसी क्रम में बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, "जब स्वाति मालीवाल अपनी मेडिकल जांच के बाद बाहर आ रही थीं, तो वह दर्द में दिख रही थीं. एफआईआर अब सामने आ गई है. उनका बयान दर्दनाक है. उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें छह थप्पड़ मारे. विभव उन्हें मारते और लातें मारते रहे. वह उनकी पुरानी सहकर्मी हैं."


'गुंडागर्दी वाली पार्टी है आप'


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि इससे पता चलता है कि उनकी मानसिकता कैसी है. उनकी पार्टी में हिंसा और गुंडागर्दी है और यह अब खुलकर सामने आ गई है. मैंने भी इसका सामना किया है, यह इतना ज्यादा है कि कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. विभव अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में हैं.






बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी ने आगे कहा कि मेरी यात्रा बहुत कठिन थी. हम एक जुनून के साथ आए थे लेकिन वास्तविकता कुछ और थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में माहौल दुर्व्यवहार और गुंडागर्दी से भरा है. जैसे ही आप एक नेता के रूप में उभरने लगेंगे, वे आपके पंख काटना शुरू कर देंगे. शाजिया ने कहा कि वे अपमान करते हैं, गाली देते हैं और जबरदस्ती घरों में घुस जाते हैं. जब मैं आरके पुरम से उम्मीदवार थी तो वे मुझे मौखिक रूप से गाली देते थे एक विधायक, मुझे परेशान करते थे.


AAP पार्टी ब्लैकमेलिंग पर चल रही 


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक और व्यक्ति थे, जिन्हें पार्षद का टिकट दिया गया था. उन्होंने मुझे ऐसे शब्दों में गालियां दीं, जिनके बारे में मैं खुलकर नहीं बोल सकती. जब मैं इसकी शिकायत करने के लिए अरविंद केजरीवाल के पास गई तो वो दोनों मनीष सिसोदिया के साथ बैठे थे. किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. शाजिया ने कहा कि मैं उस दिन टूट गई थी.


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक-दूसरे को ब्लैकमेल भी करते हैं. उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ फाइलें और डोजियर तैयार किए हैं. दरअसल, पूरी आम आदमी पार्टी ब्लैकमेलिंग पर चल रही है.


कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला?- स्वाती मालीवाल


हालांकि, इससे पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा था, "हर बार की तरफ इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. स्वाती ने कहा कि अपने लोगों से ट्वीट करवा के आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजान देके खुद को बचा लेगा. उन्होंने कहा कि कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला?"


स्वाति मालीवाल ने कहा कि घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.


ये भी पढ़ें: AAP ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली जगह देने की मांग वाली याचिका, 15 जून तक पार्टी ऑफिस खाली करने का SC ने दिया था फैसला