Swati Maliwal On Pandav Nagar Case: दिल्ली (Delhi) में साल की शुरुआत होते ही गंभीर आपराधिक घटना सामने आई थी. जिसके बाद अब पांडव नगर (Pandav Nagar)  इलाके से एक और दरिंदगी की खबर आई है. यहां एक शख्स ने एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की इसके बाद जब लड़की बात नहीं मानी तो उसने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दे दी. मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (swati maliwal) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. 


इससे पहले स्वाति मालीवाल (swati maliwal) ने मामले की जानकारी देते हुए सवाल किया था कि आखिर कब तक चलेगा यह सब. स्वाती ने ट्विटर में ट्वीट किया था कि  "एक आदमी ने लड़की को अपनी गाड़ी के अंदर खींचने की कोशिश की और जब लड़की ने विरोध किया तो उसे तेजाब से जलाने की धमकी दी. लड़की को चोटें भी आई हैं. कब तक यह चलेगा?"


क्या है पूरा मामला?


मामला ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक एक युवक ने पीड़िता को जबरन नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए कहा था. जब पीड़िता ने शामिल होने से मना कर दिया तो आरोपी ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस को कॉल की, जिसके कारण कुछ भी गलत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि लड़की की उम्र 19 साल है, और उसके पिता की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Kanjhawala Accident: 'मां से अलग रहती है निधि', पड़ोसियों ने किए कई खुलासे, अंजलि के साथ दोस्ती को लेकर भी उठे सवाल