Swati Maliwal Assault Case: 'अगर विभव को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को...', कोर्ट में स्वाति मालीवाल का बड़ा दावा
Swati Maliwal Assault Case: सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा, विभव कुमार प्रभावशाली व्यक्ति हैं, अगर उन्हें अभी जमानत दी जाती है तो वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं.
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली सीएम आवास में कथित मारपीट के आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार की जमानत का विरोध किया. मालिवाल ने कहा, अगर विभव को कुमार को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है.
स्वाति मालीवाल के वकील ने कोर्ट में कहा, जैसे ही FIR दर्ज की गई, उसके बाद AAP के मंत्रियों ने एक दिन में तीन-तीन, चार-चार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुझको BJP का एजेंट बताया. मुख्यमंत् केजरीवाल मारपीट के आरोपी विभव को लखनऊ और मुंबई लेकर गए. स्वाति मालिवाल की ओर से कोर्ट में कहा गया, इनके पास ट्रोलिंग की फौज है, जिसको बोला गया है जो स्वाति मालीवाल के साथ या समर्थन में बोलेगा उसको बक्शा नहीं जाएगा.
मुझे रेप की धमकियां दी जा रहीं- स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने कहा, मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. यहां तक कि रेप को धमकी भी दी जा रही है. स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में कहा अगर विभव को जमानत दी गई तो मुझको और मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है. आप राज्यसभा सांसद मालीवाल ने कहा, जो सुविधा किसी को नहीं मिल रही है, वो सुविधा विभव को दी जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने विभव की जमानत का किया विरोध
उधर, दिल्ली पुलिस ने भी कोर्ट में विभव की जमानत का विरोध किया. पुलिस ने बताया कि महिला को इस तरह से मारा गया कि उसके कपड़े के बटन तक टूट गए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह संसद की मौजूदा सदस्य हैं, DCW की अध्यक्ष रही हैं. पार्टी चीफ जिनके घर स्वाति मालीवाल गई थीं, उन्होंने उनको लेडी सिंघम कहा था. क्या वे ऐसे व्यक्ति की इमेज को खराब करेंगी, जो परमानेंट इम्प्लॉई भी नहीं है! किसकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई सब जानते हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पार्टी मुखिया के यहां जाने के लिए किसकी इजात की जरूरत है...विभव सर की? दिल्ली पुलिस ने कहा, ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे का मामला है.