Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल बदल ली है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की फोटो अपनी प्रोफाइल से हटा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर कथित मारपीट का आरोप लगाने के बाद से ही स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गई थीं. शुक्रवार शाम पार्टी की ओर से आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति के आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया गया था. 


इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पार्टी पर झुकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट करने के आरोपों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन इसके दो दिन बाद ही पार्टी ने यू टर्न ले लिया है. आम आदमी पार्टी के स्वाति मालीवाल के आरोपों को निराधार बताने के चंद घंटों बाद AAP सांसद ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदल दी. उन्होंने एक धुंधली सी फोटो लगाई है. इससे पहले उनकी प्रोफाइल पर आम आदमी पार्टी के उस कैंपेन की फोटो लगी थी, जो उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शराब नीति में जेल जाने के बाद लगाई थी. 






स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद कुछ टिप्पणी नहीं दी है. हालांकि उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जरूर पार्टी पर हमला बोला था. उन्होंने इस मामले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के बयान का भी जिक्र किया था.


AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि ये पूरा प्रकरण बीजेपी की साजिश है और स्वाति मालीवाल इसका चेहरा हैं. आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल को फंसाने के लिए मारपीट के मामले की साजिश रची गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेस का जवाब देते हुए स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पलटवार किया था. उन्होंने कहा, ''पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया.''


ये गुंडा पार्टी को धमका रहा- स्वाति मालीवाल


स्वाति मालीवाल ने भी अपने ट्वीट में बिभव कुमार का नाम लिए बिना हमला करते हुए, ''ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है.'' उन्होंने कहा, ''आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा!''


बीजेपी क्या करती है? धर्म..धर्म बोलती है, भरी सभा में स्मृति ईरानी ने की प्रियंका गांधी की नकल