नई दिल्ली: भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस खेहर आज उन्हें संसद के केंद्रीय हाल में शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह सवा बारह बजे शुरू होगा और 45 मिनट तक चलेगा.
तीनों सेनाओं को मिलेंगे नए सुप्रीम कमांडर, जानें किन्हें कहते हैं प्रेसिडेंशियल बॉडीगार्ड्स?
सुबह 10.30 बजे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने निवास से राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगें. 11.15 कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन में आकर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे. ये कार्यक्रम दरबार हॉल में होगा.
11.45 बजे संसद के लिए रवाना होंगे कोविंद और प्रणब
सुबह 11.45 बजे रामनाथ कोविंद और प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना होंगे. इस दौरान प्रेसिडेंशियल बॉडी गार्ड उनके साथ होंगे. दोनों एक कार में 12 बजकर 12 मिनट पर संसद भवन पहुंचेंगे. संसद भवन के गेट नम्बर 5 से दोनों केंद्रीय हाल में पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति भवन: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के गौरवगाथा की गवाह है ये इमारत
गेट नंबर पांच पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री दोनों की अगवानी करेंगे. केंद्रीय हॉल में मंच पर पांच कुर्सियां होंगी, जिसमें बीच की कुर्सी पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बैठेंगे. दूसरी कुर्सी पर रामनाथ कोविंद और तीसरी पर मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर बैठेंगे. बाकी दो कुर्सियों में से एक पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और दूसरी पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बैठेंगी.
राष्ट्रपति के तौर पर अपनी यादों का एक झरोखा छोड़े जा रहे हैं प्रणब दा
12 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे कोविंद
12 बजकर 15 मिनट पर मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर, नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद प्रणव मुखर्जी अपनी कुर्सी से उठेंगे और रामनाथ कोविंद को अपनी कुर्सी पर बैठाएंगे. इसके बाद प्रणब मुखर्जी उस कुर्सी पर बैठेंगे, जिस पर शपथ से पहले रामनाथ कोविंद बैठे थे.
समारोह में कोविंद के परिवार के 11 सदस्य हिस्सा लेंगे
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना भाषण देने के लिए आमंत्रित करेंगी.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण करीब 15 मिनट का होगा. शपथ ग्रहण समारोह में रामनाथ कोविंद के परिवार के 11 सदस्य हिस्सा लेंगे. समारोह में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री और कैबिनेट के सभी सदस्य नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देंगे. समारोह के बाद प्रणव मुखर्जी नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन तक छोड़ने जाएंगे.
दी जाएगी 21 तोपो की सलामी
प्रेसिडेंट के सेरिमोंनियल गार्ड और बग्घी पर सवार होकर दोनों राष्ट्रपति भवन पहुचेंगे. एक बजे दोनों संसद से वापस राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगे. प्रेसिडेंट बॉडी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण फ़ॉर कोर्ट में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर होगा. यहां पूरी केबिनेट नए राष्ट्रपति की अगवानी करेगी और 21 तोपो की सलामी दी जाएगी. यही पंर राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगे.
मुखर्जी को उनके नए आवास तक छोड़ने जाएंगे कोविंद
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रणब मुखर्जी को उनके नए आवास 10 राजाजी मार्ग तक छोड़ने जाएंगे. इस बार कार में दोनों के बैठने की पोजीशन बदली हुई होगी. इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद वापस राष्ट्रपति भवन आ जाएंगे.