(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Swiggy Agent Dies in Hit & Run Case: स्विगी डिलीवरी एजेंट को मारी टक्कर, 500 मीटर तक कार से घसीटते रहे आरोपी
Noida Hit & Run Case: स्विगी में काम करने वाले कौशल नए साल की रात फूड डिलीवरी के लिए निकले थे. नोएडा सेक्टर 14 में एक फ्लाईओवर के पास एक कार ने उनके की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
Noida Hit & Run Case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को हिट एंड रन मामले में एक डिलीवरी एजेंट की मौत हो गई. एक कार ने उसके दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और करीब 500 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई थी.
पुलिस ने कहा कि स्विगी में काम करने वाले कौशल नए साल की रात फूड डिलीवरी के लिए निकले थे. उन्हें नोएडा सेक्टर 14 में एक फ्लाईओवर के पास एक कार ने टक्कर मार दी.
मंदिर के पास रोकी थी कार
चश्मदीदों का कहना है कि चालक ने दुर्घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर एक मंदिर के पास कार रोकी थी. कौशल का शव कार में फंस गया था. उसके बाहर निकल जाने के बाद. कार चालक फरार हो गया था. कौशल इटावा के निवासी थे. उनकी उम्र करीब 24 वर्ष की बता जा रही है.
भाई ने किया था रात 1 बजे फोन
रविवार की रात एक बजे जब कौशल के भाई अमित ने फोन किया तो हादसे वाली जगह से गुजर रहे एक शख्स ने कॉल अटेंड की. उसने हादसे की जानकारी दी थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अमित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम आरोपी का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन कर रहे हैं."
कंझावला मौत का मामला
बता दें कि ऐसा ही हादसा नए साल की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में हुआ था. अंजलि नाम की लड़की को एक कार ने टक्कर मार दी थी और करीब 12-13 किमी वह कार के नीचे फंसी घसिटते हुए चली गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि घसिटने के कारण अंजलि को के शरीर पर 40 चोटें लगी थीं और उसका ब्रेन मैटर गायब हो गया था.
तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की ओर से अंजलि की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट तैयार की गई. हादसे के पांच आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे शराब के नशे में थे. हादसा रविवार रात करीब दो बजे दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुआ था.
यह भी पढ़ें: Snowfall Pictures: इंंडिया गेट पर स्नोफॉल! पहाड़ों का रिकॉर्ड तोड़ रही दिल्ली, यहां पड़ती बर्फ तो क्या होता?