Swiggy Report 2022: शख्स ने एक साल में 16 लाख की ग्रॉसरी मंगवाई, लोगों ने सबसे ज्यादा खाई बिरयानी
Swiggy Report 2022: स्विगी से खाना मंगवाने वालों को इस साल सबसे ज्यादा बिरयानी पसंद आई है तो वहीं क्लासिक मसाला डोसा को भी लोगों ने पसंद किया है.

Swiggy Report 2022: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपनी वार्षिक ट्रेंड रिपोर्ट “HOW INDIA SWIGGY'D 2022” का सातवां संस्करण जारी किया है, जिसमें लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया उसकी पूरी डिटेल्स मौजूद है. इसके साथ ही इस डिटेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी शामिल हैं, जो दीवाली के दौरान खाने-पीने की चीजों के एक सिंगल बिल में 75 हजार रुपये के ऑर्डर के तहत मंगवाए गए थे.
स्विगी की इस रिपोर्ट से पता चला कि पिछले छह सालों की तरह इस साल भी लोगों ने जमकर बिरयानी खाई और ये ये डिश पूरे साल किए गए ऑर्डर पर हावी रही. स्विगी पर 2022 में प्रति मिनट 137 बिरयानी के ऑर्डर दिए गए. क्लासिक मसाला डोसा दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला और बटर नान को भी स्विगी पर टॉप-ऑर्डर किए गए व्यंजनों की सूची में शामिल रहे.
एक ग्राहक ने खरीदी 16.6 लाख की ग्रॉसरी
बैंगलोर के एक ग्राहक ने दिवाली के दौरान ₹ 75,378 का एक ऑर्डर देकर सबसे अलग रिकॉर्ड बनाया तो वहीं इसी शहर के एक अन्य ग्राहाक ने स्विगी के इंस्टामार्ट पर 16.6 लाख रुपये के किराने का सामान और आवश्यक सामान का ऑर्डर दिया. इसी बीच पुणे के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पूरी टीम को बर्गर और फ्राइज खिलाने के लिए 71,229 रुपये खर्च कर दिए.
लोगों ने क्या-क्या मंगवाया, जानें
स्नैक्स में, भारतीयों ने समोसा, पॉपकॉर्न, फ्रेंच फ्राइज़, गार्लिक ब्रेडस्टिक्स, हॉट विंग्स और टैकोस ने सबसे ज्यादा क्रेविंग की. वहीं शीर्ष 10 ऑर्डर की गई मिठाइयों में गुलाब जामुन, रसमलाई, चोको लावा केक, रसगुल्ला और चोकोचिप्स आइसक्रीम शामिल थे.
रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि भारतीयों ने इस साल स्वास्थ्य का ज्यादा ही ध्यान रखा और स्वच्छता को प्राथमिकता दी, क्योंकि ऑर्डर में 50 लाख किलोग्राम से अधिक ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का ऑर्डर दिया गया. इनमें से अधिकांश ऑर्डर बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद और पुणे से आए थे. पॉमेलो, वुड लव, बेरीज और ड्रैगन फ्रूट जैसे विदेशी फलों ने भी लोगों का ध्यान खींचा, क्योंकि ग्राहकों ने इन फलों की 17 लाख किलोग्राम से अधिक की खरीदारी की.
नॉनवेज में चिकेन रहा टॉप पर
मांसाहारी खाने में सबसे ज्यादा चिकेन खाना पसंद करते हैं लोग, क्योंकि पूरे भारत में 29.86 लाख चिकेन के ऑर्डर दिए गए. वहीं मीट भी लोगों की पसंद में शामिल रहा और इसकी डिलीवरी कैटेगरी में बैंगलोर मुंबई, दिल्ली/एनसीआर, पुणे, कोयंबटूर और कोलकाता प्रमुख रहे. मीट और चिकेन एकसाथ भी ऑर्डर किए गए. रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि 2022 में क्राइम को लेकर भी लोग सतर्क रहे और ज्यादातर ऑर्डर दिन के दौरान दिए गए थे, रात के ऑर्डर दिन की अपेक्षा कम थे.
यह भी पढ़ें:
India Forex Reserve: 2.91 अरब डॉलर के इजाफे के साथ विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 564.07 अरब डॉलर पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
