(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Swiggy का एलान, अपने दो लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स को लगवाएगी कोरोना वैक्सीन
Swiggy अपने 2 लाख डिलीवरी पार्टनर्स का के टीकाकरण का पूरा खर्च उठाएगी. बुधवार को स्विगी द्वारा ये घोषणा की गई है. स्विगी ने कहा कि हम अपने बेड़े में वैक्सीनेशन को लेकर गरूकता पैदा कर रहे हैं और अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वैक्सीनेशन लागत को भी शामिल कर अपने कोविड कवर का विस्तार कर रहे हैं.
ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विग ने बुधवार को घोषणा की है कि वह COVID -19 के खिलाफ अपने 2,00,000 से ज्यादा डिलिवरी पार्टनर्स का टीकाकरण कराएगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन के अगले चरण की शुरुआत की जा रही है.
2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स का कराया जाएगा टीकाकरण
स्विगी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, “कार्यक्रम के पहले चरण में स्विगी के जो 5500 डिलीवरी पार्टनर्स 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं और टीकाकरण के योग्य हैं उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा. इसके बाद प्रोग्राम के अंत तक स्विगी को उम्मीद है कि वह अपने 2 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करेगी. ताकि वह जरूरी सर्विस को निरंतर उपलब्ध करा सके. कंपनी द्वारा प्राधिकरणों से भी आग्रह किया गया है कि वे टीकाकरण अभियान में डिलीवरी पार्टनर्स को प्राथमिकता प्रदान करें.”
वैक्सीनेशन के दौरान हुए पे लॉस के लिए कवर प्रदान किया जाएगा
इस टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, स्विगी के सीओओ विवेक सुंदर ने कहा, “पिछले एक साल में, हमारी डिलीवरी महिलाएं और पुरुष जरूरत के समय लाखों भारतीयों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजें वितरित करते हुए राष्ट्र के लिए एक लाइफ लाइन रहे हैं. हम महामारी से लड़ने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं. हम अपने बेड़े में जागरूकता पैदा कर रहे हैं और अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वैक्सीनेशन लागत को भी शामिल कर अपने कोविड कवर का विस्तार कर रहे हैं. हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स को वैक्सीन लगाने में खर्च किए गए समय के दौरान हुए पे लॉस के लिए भी उन्हें कवर प्रदान करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि ये अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए हमारा एक अन्य धन्यवाद कदम है, जो न केवल खुद की अपने अपने परिवार की और अपने समाज की सेवा एक आवश्यक सेवा प्रदाता के रूप में कर रहे हैं.
स्विगी हेल्थकेयर पार्टनर के साथ कर रही है काम
बयान में कहा गया है कि स्विगी जागरूकता पैदा करने के लिए हेल्थकेयर पार्टनर के साथ काम कर रही है और टीकाकरण से पहले अपने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वर्कशॉप और काउंसलिंग सत्र आयोजित करके आवश्यक जानकारी और सूचनाओं का संचार कर रही है.
ये भी पढ़ें
एंटीलिया मामला: एनआईए ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के खिलाफ UAPA के तहत भी लगाई धाराएं
दिल्लीः पुलिस और क्रिमिनल्स के बीच मुठभेड़, दो ईनामी बदमाश घायल