महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का आंकड़ा चौंकाने वाला, 80 फीसदी 40 से अधिक उम्र के लोगों की मौत
Swine Flue In Maharashtra: महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है. राज्य में स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर एक विश्लेषण किया गया है जिसके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं.
Maharashtra Swine Flu: महाराष्ट्र में इस साल 80 प्रतिशत स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से मौत उन लोगों की हुई है जिन लोगों की उम्र 40 साल से अधिक थी. स्वाइन फ्लू से होने वाली 108 मौतों पर किए गए विश्लेषण (Analysis) में सबसे अधिक उन लोगों की हुई हैं जिन्हें डायबटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी. जिसमें 52 प्रतिशत मौतें शहरी इलाकों (Urban Areas) में हुई हैं.
महाराष्ट्र ने कोरोना के बाद इस साल स्वाइन फ्लू का कहर भी देखा है. राज्य में इस साल स्वाइन फ्लू के 2337 केस दर्ज हुए. साल 2021 में 387 से ज्यादा मामले दर्ज हुए तो वहीं साल 2020 में 121 केस सामने आए थे. इन दो सालों में सिर्फ 5 लोगों की मौत हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य का ताजा विश्लेषण बताता है कि ये बीमारी अधिक उम्र के लोगों और जो स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं उनमें ज्यादा पाई गई है.
स्वाइन फ्लू से पुरुषों की मौत ज्यादा
इसके अलावा जिन 108 लोगों की मौत हुई है उनमें 72 पुरुष और 36 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा 41 से 50 साल की उम्र के लोगों की मौत हुई है जिनका आंकड़ा 26 है. तो वहीं 50 प्रतिशत ऐसे लोगों की मौत हुई जिनकी उम्र 51 साल से ऊपर थी. इस विश्लेषण के मुताबिक 2 बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 10 साल से भी कम थी.
मुंबई में 348 मामले सामने आए
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में 348 मामले सामने आए जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि मुंबई से लगे ठाणे (Thane) में 474 केस सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा कोल्हापुर (Kolhapur) में 159 मामले और 13 मौतें दर्ज हुईं. इस साल जनवरी से लेकर 28 अगस्त के दौरान राज्य में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 2337 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पूरे देश की अगर बात करें तो इस साल स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 2800 के पार पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Swine Flu Case In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, जुलाई तक सामने आए 512 केस
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 2337 केस, गणेश चतुर्थी को लेकर सावधानी बरतने की सलाह