First Flying Car: तीन पहियों की उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार है तैयार...नाम है स्विचब्लेड
First Flying Car Switchblade: सैमसन स्काई (Samsonsky) कंपनी की तैयार की गई तीन पहियों की उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार स्विचब्लेड (Switchblade) के परीक्षण को मंजूरी दे दी गई है.
First Flying Car Switchblade Ready To Fly: दुनिया की पहली उड़ने वाली थ्री-व्हीलर स्पोर्ट्स कार को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे गई है. हालांकि अभी ये इसकी टेस्टिंग उड़ान है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब आप फ्लाइंग कार के सफर का आंनद उठा रहे होंगे. ये उड़ने वाली कार तुरंत ही नहीं आ गई. इसके पीछे 14 साल की मेहनत लगी है. इस स्विचब्लेड (Switchblade) स्पोर्ट्स फ्लाइंग कार को अमेरिका (America) की कंपनी सैमसन स्काई (Samsonsky) ने ईजाद किया है. यहां इस कार की खूबियों के बारे में जानते हैं.
कब होगी परीक्षण उड़ान
सैमसन स्काई के मुताबिक बीते महीने अमेरिकन विमानन प्राधिकरण फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने स्विचब्लेड की टेस्ट उड़ान को मंजूरी दे दी है. अगले महीने थ्री-व्हीलर स्पोर्ट्स कार परीक्षण की उड़ान भरने को तैयार होगी. इस उड़ने वाली कार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. स्विचब्लेड कई टेस्ट से गुजरेगी. टेस्ट के दौरान इसे जमीन पर चलने वाली कार की तरह चलाकर देखा जाएगा तो आसमान में एरोप्लेन जैसे उड़ाकर देखा जाएगा. माना जा रहा है कि इसकी टेक ऑफ स्पीड 88 मील प्रति घंटे तक होगी. स्विचब्लेड 13,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है. इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि लैंड होते ही यह तुरंत ड्राइविंग मोड में आ जाती है. कंपनी के सीईओ सैम बूसफील्ड कहते हैं कि टेस्टिंग उड़ान के बाद इसकी ब्रिकी शुरू की जाएगी. अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया के 52 देशों से अबतक 21 सौ से अधिक खरीददार इसकी बुकिंग करा चुके हैं. इसके खरीदारों में उद्योगपतियों सहित नासा के इंजीनियर, एयरलाइन पायलट शामिल हैं.
किस रफ्तार से है उड़ती
सैमसन स्काई की ये उड़ने वाली कार दो सौ मील प्रतिघंटा यानी 322 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकती है. यहीं नहीं यह सामान्य कारों की तरह ही जमीन पर भी तीन पहियों पर 202 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्टार से दौड़ सकती है. इसकी लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तो इसकी लंबाई 5.1 मीटर है और चौड़ाई 1.8 मीटर तक की है. आप को इसे पार्क करने में भी दिक्कत पेश नहीं आएगी क्योंकि ये घर के गैरेज में भी आसानी से समा जाएगी. अगर आप इसे एयरपोर्ट पर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए कार के विंग्स और टेल आसानी से खुल जाते हैं. इसका ईंधन टैंक में 113 लीटर ईंधन आता है. टैंक को दोबारा भरने की जरूरत होने से पहले ये कार आराम से 724 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
दो लाइसेंस की होगी जरूरत
स्विचब्लेड को इस्तेमाल करने के लिए आपको दो लाइसेंस की जरूरत होगी. अगर आप इसे सड़क पर दौड़ाना चाहेंगे तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी. अगर इस कार को उड़ान भरने के लिए इस्तेमाल में लाना होगा तो आपको पायलट लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. इसे पब्लिक और प्राइवेट किसी भी हवाईअड्डे पर उड़ाया जा सकता है. स्विचब्लेड के हर एक किट के लिए आपको खासी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके किट की कीमत 170,000 डॉलर और भारतीय मुद्रा में 13 करोड़ रुपये होगी. किट में सैमसन बिल्डर असिस्ट प्रोग्राम सहित इंजन, ट्रांसमिशन, एवियोनिक्स, इंटीरियर शामिल होगा.
ये भी पढ़ेंः