Political Fraud: मोइनाबाद पुलिस ने सैयद बुरहानुद्दीन नामक कुख्यात ठग को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी करता आ रहा था. बुरहानुद्दीन खुद को राहुल गांधी और बाकी बड़े कांग्रेस नेताओं का करीबी बताता था. जानकारी के अनुसार उसने अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में इन नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाकर लोगों के बीच भरोसा बनाया और इसका फायदा उठाते हुए उन्हें ठगने का काम किया.
सैयद बुरहानुद्दीन ने सीबीआई, ईडी और आईएएस अधिकारियों की पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए कई भोले-भाले लोगों को फर्जी ईडी नोटिस भेजे. उसने इन नोटिस के जरिए उन्हें धमकाया और दिल्ली में पेश होने की धमकी दी. लोगों को डराकर वह उनसे पैसे वसूलता था. इसके अलावा वह वकील के रूप में उनके मामले सुलझाने का दावा कर और ज्यादा पैसा ऐंठता था.
बुरहानुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई शुरू
मोइनाबाद में बुरहानुद्दीन ने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर एक जमीन मालिक को धमकाया. उसने दावा किया कि वह जमीन विवाद को सुलझा देगा. एक अन्य मामले में उसने एक आईएएस अधिकारी से जुड़े विवाद को हल करने का झांसा देकर ₹1.5 करोड़ की ठगी की.
बुरहानुद्दीन पर राउडी शीट दर्ज
सैयद बुरहानुद्दीन के खिलाफ साइबराबाद पुलिस के क्षेत्राधिकार में आठ और हैदराबाद शहर में चार मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई थी. साइबराबाद के डीसीपी श्रीनिवास के निर्देशन में उसके खिलाफ राउडी शीट दर्ज की गई है.
पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई
पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने बुरहानुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने उसकी धोखाधड़ी की पूरी योजना और इससे जुड़े बाकी लोगों की भी जांच शुरू कर दी है. इस गिरफ्तारी से अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.