Kumbh Mela 2025: 'मुस्लिमों की जमीन पर महाकुंभ', सुनकर भड़क गए BJP MLA टी राजा सिंह, बोले- 'बेटा तुम्हारी नस्लें भी पैदा...'
T Raja Singh: बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मुस्लिम समुदाय की टिप्पणियों पर विवादित बयान दिया है.
Prayagraj Kumbh Mela 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी. राजा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की है. इस वीडियो में राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले की भव्यता की तारीफ करते हुए कहा कि ये मेला हर सनातनियों के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने साधु-संतों और सनातनियों को इस महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं.
राजा सिंह ने वीडियो में एक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ मुस्लिम लोग ये कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा है, वहां 35 एकड़ जमीन Waqf Board की है. BJP विधायक ने कहा, " बेटा जब प्रयागराज की शुरुआत हुई थी, तब तक तुम्हारी नस्लें भी पैदा नहीं हुई थीं, तभी से महाकुंभ का आयोजन वहां हो रहा है." उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन के बारे में कुछ मुस्लिमों की नकारात्मक टिप्पणी केवल उन्हें परेशान करने का प्रयास है.
राजा सिंह की यूपी सीएम से अपील
राजा सिंह ने आगे ये भी कहा कि "कुछ लोगों को केवल दो भाषाएं ही समझ आती हैं पहली भाषा बुलडोजर, दूसरी भाषा समझ सकते हो आप'. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की कि वह उन लोगों को बुलडोजर की भाषा में जवाब दें जो महाकुंभ और बाकी धार्मिक आयोजनों पर विवाद खड़ा करते हैं. राजा सिंह का ये बयान विवादों में घिर गया है.
धार्मिक इतिहास पर बीजेपी विधायक का विवादित बयान
राजा सिंह ने कहा कि महाकुंभ का इतिहास हजारों सालों पुराना है और ये आयोजन जब से शुरू हुआ था तब तक मुस्लिम समुदाय के लोग इस धरती पर मौजूद भी नहीं थे. उनका कहना था कि यदि ये ऐतिहासिक आयोजन एक बार फिर से विवादों का शिकार होता है तो भविष्य में ऐसी और घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस बयान से बीजेपी विधायक ने धार्मिक इतिहास पर जोर दिया और इस मुद्दे को राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से देखने की बात कही.
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर? चुनाव आयोग हुआ सतर्क, स्वास्थ्य मंत्रालय से करेगा चर्चा