T Raja Singh: टी राजा सिंह की जान को खतरा! पुलिस बोली- बुलेटप्रूफ कार में घूमें, भड़क गए BJP विधायक, जमकर सुना डाला
T Raja Singh: गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस की ओर से बाइक पर न घूमने की सलाह मिली है. इसके जवाब में टी राजा ने उल्टे पुलिस को ही खरी खोटी सुनाई है.

T Raja Singh: हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा सीट के भाजपा विधायक टी राजा सिंह को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस पर हैदराबाद पुलिस ने उन्हें आगाह किया है. पुलिस ने टी राजा को बाइक से न निकलने की सलाह दी है. पुलिस ने यह भी कहा है कि उन्हें बूलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ रखना चाहिए. इस पर अब टी राजा का जवाब आया है. उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस को ही घेरने की कोशिश की है.
टी राजा ने हैदराबाद पुलिस से मिली चिट्ठी पर कहा, 'मुझे पुलिस विभाग से एक आधिकारिक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि मुझे खतरा है और मुझे अपने गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में बाइक से निकलना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने मुझे अपनी सुरक्षा के लिए गनमैन के साथ बुलेटप्रूफ कार का उपयोग करने की सलाह दी है. हालांकि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कई झुग्गी-झोपड़ियां और संकरी गलियां हैं, जहां बुलेटप्रूफ कार बिना जनता को असुविधा पहुंचाए नहीं जा सकती.'
'मुझे गन लाइसेंस क्यों नहीं दिया?'
टी राजा ने कहा, 'मेरी प्राथमिकता हमेशा अपने लोगों के लिए सुलभ बने रहने की रही है. बाइक पर घूमने से मुझे उन्हें तकलीफ दिए बिना उनके साथ जुड़े रहने की अनुमति मिलती है. हैरानी की बात यह है कि जब मैंने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन किया, तो इसी पुलिस विभाग ने मेरे खिलाफ मामलों का हवाला देते हुए मेरे आवेदन को खारिज कर दिया. सोचने वाली बात यह भी है कि लंबित मामलों वाले कई लोगों को बिना किसी आपत्ति के बंदूक लाइसेंस प्रदान किए गए लेकिन मुझे यह नहीं दिया गया.'
पुलिस की चिट्ठी में क्या लिखा था?
हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना सरकार की ओर से विधायक को जो सुरक्षा दी गई है, उसका उपयोग करने की सलाह देते हुए लिखा था, 'आपको लगातार धमकियां मिल रही हैं. यह भी देखा गया है कि आप घर और ऑफिस से बिना किसी सुरक्षागार्ड के लोगों के बीच घूमने निकल जाते हैं. इस सम्बंध में आपसे निवेदन किया जाता है कि आप बुलेटप्रूफ कार में ही बाहर निकलें और सरकार ने जो आपको सुरक्षा दी है, उसका उपयोग करें.'
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
