T Raja Singh Row: 'मुझे यकीन है...' टी राजा का सस्पेंशन रद्द करने को लेकर BJP पर भड़के ओवैसी, पैगंबर मोहम्मद लेकर दिया था विवादित बयान
BJP Revoke T Raja Singh Suspension: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने विधायक टी राजा सिंह के निलंबन को रद्द कर दिया जिसके बाद राजनीति तेज हो गई.
Asaduddin Owaisi On T Raja Singh: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते दिन रविवार (22 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए विधायक टी राजा सिंह के सस्पेंशन को भी रद्द कर दिया. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी पर भड़क गए हैं. टी राजा सिंह पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पुरस्कार दिया है और पूरा यकीन है कि नुपुर शर्मा को भी ईनाम दिया जाएगा. नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों को मोदी की बीजेपी में सबसे तेज प्रमोशन दिया जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय को पुरस्कृत किया. पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी पीएम का आशीर्वाद मिलेगा. मोदी की बीजेपी में नफरत फैलाने वाला भाषण प्रचार का सबसे तेज़ तरीका है.”
टी राजा सिंह को बीजेपी ने इस जगह से दिया टिकट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में टी राजा सिंह को भी शामिल किया है. उन्हें गोशामहल से टिकट दिया गया है. इससे पहले भी वो इसी सीट से चुनाव लड़े थे विधायक बने. बीजेपी ने तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 52 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी है. राज्य बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि दशहरा उत्सव के बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी.
विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं टी राजा
बीजेपी विधायक ने पहले भी विवादित टिप्पणी की हैं. साल 2017 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने का प्रयास करने वालों को लेकर टी राजा सिंह पर "सिर काटने" की धमकी देने के आरोप लगा था जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया था. आने वाले महीने की आखिरी में तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान होना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर केसीआर की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को रोकने पर टिकी हुई हैं.