नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तब्लीगी जमात के मुख्यालय से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो सूटकेस दस्तावेज बरामद किए हैं. ज्यादातर दस्तावेज उर्दू में लिखे गए हैं. इन दस्तावेजों में कई अहम जानकारियां बताई गई हैं. दस्तावेजों को समझने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने यहां मौजूद उर्दू विशेषज्ञों को बुलाया है.


दो सदस्यों को गवाह बनाया गया


क्राइम ब्रांच ने कल तब्लीगी जमात के दो सदस्यों को फोन करके जमात में बुलाया था. इन्हीं दोनों सदस्यों को गवाह भी बनाया गया है. मौलाना साद के असहयोग के बाद दिल्ली पुलिस मरकज पहुंची थी. सूत्रों ने बताया कि जमात मुख्यालय में पिछले कई दिनों से सफाई और सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है.


गाजीपुर में 22 जमातियों पर मुकदमा दर्ज


वहीं, गाजीपुर की सदर कोतवाली में 22 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा 144 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. जनपद में अबतक पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए थे. मौलाना और दो इनसे संक्रमित गाजीपुर जनपद के निवासी हैं.


बता दें कि जमात के सैंकड़ों लोगों को अब तक करोना पॉजिटिव पाया गया है और उनमें से अनेक की मौत हो चुकी है.


यह भी पढें-


BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता


सभी ट्रेनें हैं बंद, जानिए कैसे मिलेगा टिकट का रिफंड, टिकट कैंसिल करना कितना आसान हुआ