मौलाना साद के करीबी 5 नामजद आरोपियों के पासपोर्ट जब्त, जांच पूरी होने तक विदेश जाने पर प्रतिबंध
क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो ये पांचों मौलाना साद के बेहद करीबी हैं.कुछ दिन पहले ईडी ने मरकज के प्रमुख सदस्य मुरसलीन से पूछताछ की थी.
नई दिल्ली: तब्लीगी जमात मामले में मौलाना साद के करीबी 5 नामजद आरोपियों के पासपोर्ट क्राइम ब्रांच ने जब्त किए हैं. जबतक मामले की जांच चल रही है तब तक इनमें से कोई भी आरोपी देश के बाहर नहीं जाएगा. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो ये पांचों मौलाना साद के बेहद करीबी हैं. मरकज़ से जुड़ा कोई भी फैसला हो मौलाना साद इनको उसमे जरूर शामिल करता था.
दिल्ली पुलिस करीब 900 विदेशी ज़मातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी
दिल्ली पुलिस की विदेशी ज़मातियों पर शिकंजे की भी खबर है. दिल्ली पुलिस करीब 900 विदेशी ज़मातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी. केस में बहुत जल्दी ही चार्जशीट दायर होगी. इन सभी विदेशियों पर वीज़ा नियमों के उल्लंघन का आरोप है और सभी के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. टूरिस्ट वीज़ा पर आए लोगों पर भारत में धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. कुल 67 देशों से विदेशी ज़माती मरकज़ आये थे.
बता दें कि तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम के एक अधिकारी भी कोरोना के शिकार हुए हैं. इंस्पेक्टर बीएन झा की टीम का एक सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. टीम के दूसरे सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके पहले तब्लीगी जमात के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के पांच पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. अभी तक तब्लीग़ी जमात के मौलाना साद से पूछताछ नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के साथ देश में गर्मी का कहर, उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी