तबलीगी जमात: दिल्ली पुलिस ने ली मौलाना साद के कमरे की तलाशी, बेटों से हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात पर जो FIR की थी, अब उसमें गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ दी है. गैर इरादतन हत्या की धारा जुड़ने के बाद जमात की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तबलीगी जमात मुख्यालय में मौलाना साद के कमरे की तलाशी ली. पुलिस को मरकज में आने वाले फंड और लेन-देन के दस्तावेजों की तलाश जारी है. अपराध शाखा ने मौलाना साद के बेटों से आरंभिक पूछताछ की. अब तक 14 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई, साथ ही अनेक लोगों को पूछताछ के नोटिस जारी किए गये. अब तक जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनमें मरकज के तीन अहम लोग भी शामिल हैं.
जमात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात पर जो FIR की थी, अब उसमें गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ दी है. धारा 304 यानि गैर इरादतन हत्या की ये धारा FIR में जुड़ने के बाद निजामुद्दीन तबलीगी जमात की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. जमात से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक जमात के कार्यक्रम में इतनी भीड़ इसीलिए हुई थी क्योंकि उनसे पहले पैसे लिए गए थे.
जमात से जुड़े 17 विदेशी जेल भेजे गए
बिहार में तबलीगी जमात के 17 विदेशी नागरिकों को जेल भेज दिया है. इन लोगों को वीजा नियमों के उल्लंघन के केस में जेल भेजा गया है. किर्गिस्तान के इन नागरिकों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था लेकिन पुलिस ने इन लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया. 23 मार्च को पटना के दीघा और फुलवारी में 17 विदेशी नागरिकों को होने की सूचना पुलिस को मिली थी.
इन सभी लोगों के पास किर्गिस्तान का पासपोर्ट था. पकड़े जाने के बाद इन लोगों की कोरोना जांच भी की गई लेकिन जांच में संक्रमण नहीं होने की बात आई. पुलिस का मानना है कि गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया जिसके बाद इन्हें जेल में डाल दिया गया.
तबलीगी जमात में शामिल हुए 156 विदेशियों के खिलाफ केस
महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली में तबलीगी जमात की सभा में शामिल हुए 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लॉकाडउन के दौरान विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मामले मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, अमरावती, नांदेड़, नागपुर, पुणे, अहमदनगर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आए थे. वे कजाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, रूस, तंजानिया, किर्गिस्तान, ईरान, टोगो, मलेशिया, इंडोनेशिया, बेनिन और फिलिपीन के निवासी हैं.