मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस से कहा, जांच में शामिल हूं और इसमें सहयोग करना चाहता हूं
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 31 मार्च को मौलाना साद समेत सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही ईडी ने भी मौलाना साद पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली: तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को पत्र लिख कर कहा है कि वह अपने खिलाफ जांच में सहयोग करना चाहते हैं और उन्हें मिले नोटिसों का जवाब देकर वह पहले से ही इस जांच का हिस्सा बन चुके हैं.
गुरुवार को लिखे इस पत्र में मौलाना कांधलवी ने जांच एजेंसी से कहा है कि अगर उनकी एफआईआर में कोई नई धारा जुड़ी है तो उन्हें इसकी सूचना दें और उन्हें इसकी एक प्रति भी उपलब्ध कराएं. पत्र में कहा गया है कि एक और दो अप्रैल को उन्हें जारी नोटिसों का जवाब देकर वह पहले ही इस जांच का हिस्सा बन चुके हैं. मौलाना कांधलवी ने कहा है कि वह जांच के लिए और उसमें सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं.
निजामुद्दीन थाना के प्रभारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 31 मार्च को मौलाना सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. यह मामला कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू धारा 144 के बावजूद निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने को लेकर दर्ज किया गया है.
ईडी ने भी कांधलवी, जमात के जुड़े ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: देश में 14 हजार के पार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 480 लोगों की मौत मध्य प्रदेश: कोरोना से निपटने के लिए 13 सदस्य सलाहकार समिति का किया गया गठन