वायु सेना के 4 अधिकारियों की हत्या का मामला, टाडा अदालत ने यासीन मलिक के खिलाफ आरोप तय करने को मंजूरी दी
इस मामले में अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में सुनवाई शुरू की थी.शहीद रवि खन्ना की पत्नी शालिनी खन्ना करीब तीन दशकों से अपनी पति की हत्या का मामला लड़ती रही हैं.
जम्मू: जनवरी 1990 में कश्मीर में वायु सेना के 4 अधिकारियों की हत्या के मामले में जम्मू की टाडा अदालत ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक यासीन मलिक के खिलाफ आरोप तय करने की मंज़ूरी दे दी है. गौरतलब है कि इस मामले में अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में सुनवाई शुरू की थी.
जम्मू की विशेष टाडा अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शनिवार को कहा कि कश्मीर में जनवरी 1990 में कश्मीर में वायु सेना के चार अधिकारियों की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टि में यासीन मालिक के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. इस मामले में अदालत अगली सुनवाई सोमवार को करेगी.
आरोप हैं कि यासीन मलिक ने वायु सेना के जिन चार अफसरों की हत्या की थी उनमे स्क्वार्डन लीडर रवि खन्ना भी थे. शहीद रवि खन्ना की पत्नी शालिनी खन्ना करीब तीन दशकों से अपनी पति की हत्या का मामला लड़ती रही हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में शालिनी खन्ना ने बताया कि यासीन मलिक ने उनके सामने ही उनके पति समेत चार अफसरों की गोली मार कर हत्या की थी.
शालिनी खन्ना के मुताबिक उन्हें आज भी वो दिन याद है जब उनके पति को यासीन मलिक ने 27 गोलियां मारी थीं. उनके मुताबिक पिछले तीन दशकों से वो अकेले ही अपनी लड़ाई लड़ रही हैं और इन तीस सालों में जितनी भी सरकारें रहीं उन सभी ने उनको इन्साफ दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये.