नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुप्तचर ब्यूरो के एक कर्मचारी अंकिम शर्मा की हत्या में शामिल रहने का आरोप लगने के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस जांच पूरा होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. आप सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
गुप्तचर ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे. अंकित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
हालांकि हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खबरों से पता चला कि मुझ पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. यह झूठ और निराधार है. हमारी सुरक्षा के लिए मेरा परिवार और मैं सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में अपने घर से चले गए थे.’’
बृहस्पतिवार को हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर और ईंटे मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हिंसा को रोकने का काम किया. मैं निर्दोष हूं. मैंने लोगों को अपनी दीवार पर चढ़ने से रोका. 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे घर की तलाशी ली और हमें वहां से हटा दिया. बाद में हम एक सुरक्षित स्थान पर चले गए.25 फरवरी शाम चार बजे तक पुलिस इमारत में मौजूद थी.’’
Delhi Violence: आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, अंकित शर्मा के पिता ने की शिकायत
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Violence: हत्या, आगजनी की FIR दर्ज होने के बाद AAP ने ताहिर हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया
एजेंसी
Updated at:
28 Feb 2020 01:08 AM (IST)
हत्या, आगजनी की FIR दर्ज होने के बाद AAP ने ताहिर हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -