ताज होटल ऋषिकेश में तीन दिन तक नहीं होगी नई बुकिंग, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला
Hotel Taj Rishikesh Corona Case: ऋषिकेश में ताज होटल अगले तीन दिन के लिए नई बुकिंग करने से इंकार कर दिया है. ताज ने अपने होटल में कुछ लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से फैसला लिया है.
देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में बने ताज होटल एंड स्पा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक अहम फैसला लिया है. होटल ने तीन दिनों के लिए किसी भी नई बुकिंग को लेने पर रोक लगा दी है. यानी कि मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार तक होटल तो खुला रहेगा लेकिन कोई भी नई बुकिंग नहीं की जाएगी. दरअसल सोमवार को होटल के कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते होटल ने ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक होटल ताज वहां मौजूद मेहमानों के लिए चालू है. वहीं ये फैसला कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के पाए जाने के बाद लिया गया है. होटल ताज के एक अधिकारी ने बताया कि वो मेहमानों, कर्मचारियों समेत अन्य लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहे हैं और होटल में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ वहां की साफ सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं.
ताज होटल में मिले कोविड पॉजिटिव लोग
होटल में रह चुके एक दंपति ने त्रिपादविसोर पर एक पोस्ट में अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि होटल के कुछ लोगों ने पिछले हफ्ते कोविड टेस्ट कराया था जिसमें से सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी और अचानक से होटल में स्टाफ की कमी देखी गई, फिर भी वहां की सेवाओं और साफ सफाई में कोई कमी नहीं देखने को मिली. साथ ही दंपति ने होटल की तारीफ करते हुए लिखा कि वहां के कर्मचारी एक चौथाई स्टाफ होने के बाद भी पूरी लगन से काम कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है. देश ने 22 से 28 मार्च के बीच सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आए हैं. जिसमें पिछले सात दिनों में 1.3 लाख से ज्यादा मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सभी एयरलाइंस और बड़े होटल में साफ सफाई के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में 76 साल बाद टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, मार्च में ही पारा 40 के पार