नई दिल्ली: राजस्व अर्जन के मामले में देश के शीर्ष दस पुरातत्व स्थलों में ताज महल, आगरा का किला और दिल्ली स्थित कुतुब मीनार पहले तीन पायदान पर हैं. संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2015 से 2018 के दौरान ताज महल, आगरे का किला, कुतुब मीनार, लाल किला और हुमांयू का मकबरा राजस्व अर्जन के मामले में शीर्ष पांच ऐतिहासिक स्थलों में शामिल हैं.


महेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में कोणार्क का सूर्य मंदिर, मामल्लापुरम स्थित ऐतिहासिक इमारतें, एलोरा की गुफायें, खजुराहो के मंदिर और औरंगाबाद स्थित अजंता की गुफायें भी शीर्ष दस ऐतिहासिक पुरातत्व स्थलों में शामिल हैं.


महेश शर्मा ने आगे बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संरक्षित स्थलों के रखरखाव पर 2015-16 में 2.37 लाख रुपये, 2016-17 में 3.11 लाख रुपये और 2017-18 में 4.10 लाख रुपये खर्च किये.


यह भी पढ़ें-


AAP को अलका लांबा का जवाब, बोलीं- ‘पार्टी छोड़ने के लिए मुझे कारण खोजने की जरूरत नहीं’
जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए करेंगे काम, पहले बीजेपी-कांग्रेस को मिल चुका है PK का साथ

CBI Vs ममता: SC का आदेश- राजीव कुमार से शिलांग में हो पूछताछ, गिरफ्तार नहीं करेगी एजेंसी
रोहित शर्मा, चहल को कर रहे थे ट्रोल, लेकिन 'गुगली' के आगे खुद हुए बोल्ड

प्रियंका गांधी को कांग्रेस दफ्तर में राहुल के बगल वाला कमरा मिला, आजाद और वोरा को शेयर करना होगा ऑफिस