Taj Mahal: ताज महल के तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, पुरातत्व विभाग ने RTI में दी जानकारी
Taj Mahal: ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से भारतीय पुरातत्व विभाग ने भारतीय पुरातत्व विभाग ने इनकार किया है.
![Taj Mahal: ताज महल के तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, पुरातत्व विभाग ने RTI में दी जानकारी Taj Mahal There are no idols of Hindu gods and goddesses in the cellars of the Taj Mahal the Trinamool Congress leader got the answer Taj Mahal: ताज महल के तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, पुरातत्व विभाग ने RTI में दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/9037c514eda4b298a924b9a245e3265b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taj Mahal: भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Department of India) ने ताजमहल (Taj Mahal) के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से इनकार किया है. एक RTI के जवाब में ASI ने यह जानकारी दी है. ASI ने यह भी बताया कि ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना हुआ है. दरअसल, 12 मई को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले (Saket Gokhale ) ने RTI दायर की थी.
इस याचिका में उन्होंने ASI से दो सवालों की जानकारी मांगी थी. पहले सवाल में उन्होंने ताजमहल की जमीन पर मंदिर नहीं होने का सबूत मांगा था जबकि दूसरा सवाल तहखानों के 20 कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति होने के जुड़ा हुआ था.
ASI ने एक लाइन में इसका जवाब दिया. ASI के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने पहले सवाल के जवाब में सिर्फ 'नो' लिखा है. दूसरे के जवाब में लिखा है, "तहखानों में हिंदू देवी- देवताओं की मूर्ति नहीं है."
हिंदू संगठनों ने किया था ये दावा
बता दें, इससे पहले हिंदू संगठनों ने ताजमहल को तेजोमहालय मंदिर बताते हुए ताजमहल के बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के होने का दावा किया था. इस तरह के दावों के बाद ये मामला तेजी से सुर्खियां में आया.
वहीं, अयोध्या के एक बीजेपी नेता ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में तहखानों को खुलवाने को लेकर याचिका दायर की थी जिसके बाद अदालत ने उसे खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)