नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में फिर से राजनीतिक हलचल तेज होती दिखाई दे रही है. आपको बता दें सीएम पेमा खांडू की जगह अब तकम पारियो के नए सीएम बनने की खबरों ने तेजी पकड़ ली है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप-मुख्यमंत्री चोवना मेन और पांच अन्य विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से अस्थायी तौर पर निलंबित करने के बाद अरुणाचल में राजनीतिक संकट गहरा गया है.
पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के आदेश में कहा गया है कि निलंबन के साथ खांडू अब पीपीए विधायक दल के नेता नहीं रहे. पार्टी के अध्यक्ष काफा बेंगिया का कहना है कि लोक स्वास्थ्य मंत्री तकम पारियो नए सीएम बन सकते हैं. सितंबर में पेमा खांडू 44 में से 43 विधायकों के साथ पीपीए पार्टी में शामिल हुए थे. पीपीए को बीजेपी का समर्थन है.