Haryana News: हरियाणा के रोहतक से बीजेपी सांसद ने अपने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बंधक बनाए जाने के बाद विवादित बयान दिया है. दरअसल, अरविंद शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस को धमकी देते हुए कहा, "मनीष ग्रोवर की तरफ आंख उठाई, तो आंख निकाल लेंगे. मनीष ग्रोवर की तरफ हाथ उठाया, तो हाथ काट देंगे." बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं को बंधक बनाए जाने को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने  ये विवादित बयान दिया है. 


प्रदर्शन के दौरान अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस राज करने के लिए झटपटा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगले 25 सालों तक चक्कर काटती रहेगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही 25 सालों तक राज करने वाली है. 






गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और कई अन्य नेताओं को रोहतक के किलोई गांव में किसानों ने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं मंदिर के बाहर खड़ी गाड़ियों की हवा तक निकाल दी गई. किसानों के विरोध को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. ग्रोवर ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध करने वालों को बेरोजगार शराबियों और बुरे तत्व कहा था. उन्होंने कहा था कि ये लोग विरोध प्रदर्शनों को लंबा करने का इरादा रखते हैं. ग्रोवर के इस बयान पर किसान भड़क गए थे और उन्हें बंधक बना लिया था.


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के क्षेत्र के प्रमुख गांव किलोई में किसानों ने बीजेपी नेताओं को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शिव मंदिर में बंधक बनाकर रखा. मामले को सुलझाने के लिए चार जिलों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बुलाए गए. बीजेपी नेता शुक्रवार को यहां के मंदिर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. 


Delhi Petrol Diesel Price: क्या दिल्ली में घटेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या कहा है


Punjab News: सिद्धू ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, APS देओल पलटवार करते हुए बोले- राजनीतिक लाभ के लिए फैला रहे झूठ