पुणे: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के शासन में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस को उसे बचाने के लिए एक बार फिर खड़ा होना होगा.


उन्होंने पश्चिमी महाराष्ट्र में कांग्रेस की ‘जनसंघर्ष यात्रा’ के पहले चरण के समापन समारोह में कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभायी है. देश के बाकी हिस्से के स्वतंत्रता सेनानियों को महाराष्ट्र से ऊर्जा मिली थी.’’


आजाद ने कहा, ‘‘तब कांग्रेस का स्वतंत्रता आंदोलन देश में लोकतांत्रिक शासन लाने के लिए था लेकिन आज वही लोकतंत्र जिसके लिए लोकमान्य तिलक, महात्मा गांधी, डॉ बाबा साहब आंबेडकर और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान दे दी, खतरे में है और कांग्रेस को तानाशाही से देश को बचाने के लिए खड़ा होना होगा.’’


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अपने चुनावी वादों में से एक भी वादा पूरा करने में विफल रहे है.