नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कथित तौर पर निजी सचिव बनकर हरियाणा और राजस्थान के श्रम मंत्रियों को फोन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.


अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के तेह मुंडावर निवासी संदीप चौधरी ने नौकरी के लिए फोन किया था. पुलिस के मुताबिक चौधरी ने बीए और बीएड कर रखा है और वह हरियाणा के धारूहेड़ा में हीरो होंडा कंपनी में काम रहा था लेकिन कोरोना महामारी के चलते उसकी नौकरी चली गयी, उसके बाद उसने नौकरी पाने के लिए एक साजिश रच डाली.


पुलिस के मुताबिक उसे गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया. शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने नौकरी लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा और राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था.


पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को राजस्थान के अलवर जिले में उसके गृहनगर से अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कोरोना महामारी के चलते काम छूट जाने के बाद उसने राजस्थान और हरियाणा में किसी फैक्टरी में नौकरी पाने के लिए साजिश रची और केंद्रीय गृहमंत्री का निजी सचिव बनकर उसने संबंधित राज्यों के मंत्रियों को फोन करने की ठानी.


पुलिस ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से सिमकार्ड लिया और फिर अपने आप को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धनक और राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को फोन किया. पुलिस ने मंत्रियों को कॉल करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद कर लिये हैं.


इसे भी देखेंः
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2436 नए मामले आए, 50 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या


छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना के 286 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार