नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार पर बीजेपी और शिवसेना जारी गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इस पर कुछ नहीं कहूंगा. इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में जारी गतिरोध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बीजेपी और शिवसेना के बीच मामला को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच पूरी लड़ाई मंत्री पदों की संख्या को लेकर फंसी हुई है. सूत्रों की मानें तो शिवसेना अब सीएम पद पर नहीं अड़ी है.
बीजेपी शिवसेना को 16 मंत्री पद देने पर राजी है जबकि शिवसेना का 17 से कम मंत्री पद पर नहीं मान रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवसेना को वित्त एवं राजस्व मंत्रालय भी दिया जा सकता है. एक थ्योरी ये भी निकल आ रही है कि शिवसेना देवेंद्र फडणवीस को सीएम नहीं बनने देना चाहती बल्कि उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी या किसी अन्य नेता को सीएम बनाना चाहती है.
महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस का दावा- सरकार बनाने को लेकर जल्द खत्म होगा गतिरोध
अमित शाह से मुलाकात के बाद क्या बोले सीएम?
अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा- सत्ता के समीकरण में कौन क्या कह रहा है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. कौन क्या बोलता है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. कई लोग कह रहे हैं लेकिन BJP इस पर कुछ नहीं कहेगी. महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनेगी, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं.''
आज राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता
सरकार बनाने पर फंसे पेंच के बीच शिवसेना के नेता आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत पार्टी के सीनियर नेताओं से राज्यपाल से मिलेंगे. शिवसेना के नेता राज्यपाल से ये अपील करेंगे कि वे महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता दें. जाहिर है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से अभी तक किसी पार्टी ने सरकार बनाने की कोई पहल नहीं की है.
महाराष्ट्र: शिवसेना नहीं मानी तो क्या बीजेपी राष्ट्रपति शासन का कदम उठाएगी?
विपक्ष भी सक्रिय- सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. शरद पवार रविवार शाम दिल्ली पहुंच गए थे. संभावना है कि दोनों सहयोगी पार्टियों के शीर्ष नेता महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वे राज्य में नई सरकार के गठन के लिए बीजेपी से नाराज शिवसेना को समर्थन देने के बारे में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का रुख स्पष्ट कर सकते हैं.