एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु: कोयंबटूर में चूहों ने कुतरे किसान के 50 हजार रुपए, बैंक ने नोट बदलने से किया इनकार
कोयंबटूर के वेलिंगाडू में रहने वाले 56 साल के रानागराज ने बीते हफ्ते अपनी खेत में लगाए सारे केलों को बेचने के बाद 50,000 रुपए कमाए थे. रानागराज जब बाजार से केले बेचकर आए तो उन्होंने उन पैसों को कॉटन के बैग में करके एक झोपड़ी में रख दिए.
कोयंबटूर: तमिलनाडू के कोयंबटूर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला आया है. यहां चुहों ने एक किसान के 50 हजार रुपए कतर दिए. किसान ने यह पैसे केले बेचने के बाद कमाए थे. नोट कतरने के बाद किसान ने जब बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने नोट बदलने से इनकार कर दिया.
किसान ने झोपड़ी में रख दिए थे 50 हजार रुपए
दरअसल कोयंबटूर के वेलिंगाडू में रहने वाले 56 साल के रानागराज ने बीते हफ्ते अपनी खेत में लगाए सारे केलों को बेचने के बाद 50,000 रुपए कमाए थे. रानागराज जब बाजार से केले बेचकर आए तो उन्होंने उन पैसों को कॉटन के बैग में करके एक झोपड़ी में रख दिए.
दो दिन बाद जब किसान अपने पैसे को लेने वापस गए तो वो उस वक्त हक्का-बक्का रह गए. जब उन्होंने देखा कि दो-दो हजार और पांच-पांच सौ के लगभग सभी नोट चूहों ने कतर दिए.
बैंक ने नोट बदलने से किया इनकार अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को इस हाल में देखकर जब वो उन पैसों को बदलने के इरादे से पास के ही एक बैंक लेकर गए तो बैंक अधिकारियों ने उन कतरे हुए पैसों को बदलने से मना कर दिया. अब निराश किसान बैंक से कतरे हुए पैसों को बदलने की गुजारिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला, 2020 के बाद 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरीTamil Nadu: Rs 50000 cash kept by a farmer in a bag in his hut at Velliangadu village of Coimbatore dist, was damaged by rats. Farmer Rangaraj says "It was my earning after selling all my harvest. I approached the local bank to exchange the notes, but the bank officials refused." pic.twitter.com/fNdWGU3Kk1
— ANI (@ANI) October 21, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion