किसान ने झोपड़ी में रख दिए थे 50 हजार रुपए
दरअसल कोयंबटूर के वेलिंगाडू में रहने वाले 56 साल के रानागराज ने बीते हफ्ते अपनी खेत में लगाए सारे केलों को बेचने के बाद 50,000 रुपए कमाए थे. रानागराज जब बाजार से केले बेचकर आए तो उन्होंने उन पैसों को कॉटन के बैग में करके एक झोपड़ी में रख दिए.
दो दिन बाद जब किसान अपने पैसे को लेने वापस गए तो वो उस वक्त हक्का-बक्का रह गए. जब उन्होंने देखा कि दो-दो हजार और पांच-पांच सौ के लगभग सभी नोट चूहों ने कतर दिए.
बैंक ने नोट बदलने से किया इनकार
अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को इस हाल में देखकर जब वो उन पैसों को बदलने के इरादे से पास के ही एक बैंक लेकर गए तो बैंक अधिकारियों ने उन कतरे हुए पैसों को बदलने से मना कर दिया.
अब निराश किसान बैंक से कतरे हुए पैसों को बदलने की गुजारिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीओके के भीतर घुस कर भी करेंगे कार्रवाई
Poll Of Polls: हरियाणा- महाराष्ट्र में बीजेपी के सिर बंधेगा जीत का सेहरा, फडणवीस और खट्टर फिर बैठेंगे कुर्सी पर
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार तीसरे साल बढ़ा, यूपी पहले पायदान पर- NCRB
असम की BJP सरकार का बड़ा फैसला, 2020 के बाद 2 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी