चेन्नई: तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर डोरिक्कन्नू का कोरोना संक्रमण के बाद निधन हो गया. 72 वर्षीय डोरिक्कन्नू 13 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंदन सेल्वराज ने कृषि मंत्री के निधन के बारे में बताते हुये कहा कि 72 वर्षीय अन्नाद्रमुक नेता ने कल देर रात अंतिम सांस ली. उन्होंने कहा, "गहरे शोक के साथ हम शनिवार को 11.15 बजे कृषि मंत्री आर डोरिक्कन्नू के निधन की घोषणा करते हैं."
आर डोरिक्कन्नू के सीटी स्कैन में 90 फीसदी फेफड़े में संक्रमण पाया गया था और उन्हें ईसीएमओ और वेंटिलेटर पर रखा गया था. डोरिक्कन्नू, तंजावुर जिले के पापनासम से तीन बार विधायक चुने गये थे. कल शाम मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने उनकी कुशक्षेम जानने अस्पताल गये थे.
राज्यपाल ने जताया शोक
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आर डोरिक्कन्नू के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि " डोरिक्कन्नू अपनी सादगी, विनम्रता, सीधेपन, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरे समर्पण के साथ संभाला और अपनी छाप छोड़ी. उनका असामयिक निधन तमिल लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. " गौरतलब है कि राज्यपाल पुरोहित भी अगस्त में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये थे,
कोरोना से हो चुकी है कई नेताओं की मौत
देश में 31 जनवरी को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. देशभर में अबतक 81 लाख से अधिक और तमिलनाडु में 7.2 लाख से अधिक लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
देशभर में कई नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. अगस्त में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था. निधन से कुछ सप्ताह पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुये थे रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी और बिहार के एक मंत्री विनोद कुमार सिंह के भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें -