चेन्नई: तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने बड़ा चुनाव दांव चल दिया है. रविवार की शाम को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया गया. इसमें वादा किया गया है कि अगर राज्य में एआईएडीएमके की सरकार बनी तो हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही हर साल हर परिवार को छह एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे.


नागरिकता कानून (सीएए) पर क्या कहा?


एआईएडीएमके के नेता सी प्रोन्नयन ने पार्टी का घोषणापत्र पढ़ते हुए कहा, "हम भारत में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता और आवासीय परमिट के लिए केंद्रीय सरकार से अनुरोध करेंगे. एआईएडीएमके केंद्र सरकार से नागरिकता कानून (सीएए) को वापस लेने के लिए कहती रहेगी."


बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है एआईएडीएमके


तमिलनाडु में एआईएडीएमके बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. एआईएडीएमके 177 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसके गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वहीं, 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए छह अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है. नतीजे 2 मई को आएंगे.


पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में अमित शाह का रोड शो, एबीपी न्यूज़ से कहा- हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे