कोयंबटूर: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK के विधायक आर कानगाराज का गुरुवार को अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोयंबटूर के सुलूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कानगाराज जिस समय समाचार पत्र पढ़ रहे थे उसी समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. कानगाराज 64 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी है.


सूत्रों ने बताया कि पड़ोस से विधायक के आवास पर आये एक डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सुलतानपेट स्थित उनके आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे.


कनगराज के निधन से तमिलनाडु विधानसभा में रिक्त सीटों की संख्या 22 हो गई है और विधानसभा में अन्नाद्रमुक के विधायकों की संख्या, विधानसभा अध्यक्ष को मिलाकर 114 हो गई है. निर्वाचन आयोग ने 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल की तिथि घोषित की है.