एक्सप्लोरर
Advertisement
तमिलनाडु-केरल में इन वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद, जानें कौन कहां से मैदान में
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसके अलावा तमिलनाडु की 234, केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे. जानिए बंगाल और असम किन वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
नई दिल्ली: आज तमिलनाडु की सभी 234, केरल की 140 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर ईलेक्शन कमीशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी राज्यों के हर एक बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इन राज्यों में कुछ सीटों पर सभी की नजर हैं. दरअसल यह सीटें अपने उम्मीदवारों की वजह से चर्चा में हैं. किसी सीट पर दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं तो किसी सीट पर समीकरण की वजह से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है.
तमिलनाडु के वीआईपी उम्मीदवार जिनकी किस्मत दांव पर
- एडाप्पडी: इस सीट से मुख्यमंत्री एडाप्पडी पलानीस्वामी उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला डीएमके के टी शपथ कुमार से है.
- बोदनियाकन्नूर: डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एआईडीएमके ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर ओ पन्नीरसेल्वम दावेदारी पेश कर रहे हैं. उनके मुकाबले डीएमके के थंगा तमिलसेवम हैं.
- कोलाथुर: यहां से पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एमके स्टालिन उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला एआईडीएमके के आदिराजाराम से है.
- चेपक-थिरुवल्लिकेनी: इस सीट पर उदयानिधि स्टालिन का मुकाबला पट्टाली मक्कल काटची से है. उदयानिधि स्टालिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनेता-निर्माता और डीएमके नेता एमके स्टालिन के बेटे हैं.
- कोविलपट्टी: इस सीट से वीके शशिकला के भतीजे और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम के नेता टीटीवी टिनाकरण उम्मीदवार हैं. तमिलनाडु की राजनीति में टीटीवी दिनाकरण की भूमिका बेहद अहम है. दिनाकरण के मुताबिक के राजू हैं, राजू वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
- कोयंबटोर दक्षिण: इस सीट पर सभी की नजरें हैं क्योंकि यहां पर अभिनेता से नेता बने कमल हसन मैदान में हैं. कमल हसन का मुकाबला कांग्रेस के मौर्य एस जयकुमार से है.
- धारापुरम: यहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनका मुकाबला डीएमके कायाल्विझी एन से है.
केरल के वीआईपी उम्मीदवार जिनकी किस्मत दांव पर
- धर्मदम: केरल की इस सीट पर सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही हैं. इस सीट पर खुद मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन उम्मीदवार हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस के सी रघुनाथन और बीजेपी के सीके पद्मनाभन से है.
- पुथुपल्ली: इस सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी उम्मीदवार हैं. इनका मुकाबला सीपीएम के जैक सी थॉमस और एन हरी के साथ है.
- मट्टानूर: इस सीट पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री केक के शैलजा उम्मीदवार हैं. उन्हें बीजेपी बीजु एलाकुझी और आरएसपी के इल्लिक्कल अगस्ती से टक्कर मिल रही है. कोरोना काल के पहले चरण के दौरान शशि कला ने अपने काम से देश काफी नाम कमाया था.
- पल्लकड़: बीजेपी उम्मीदवार के नाम का एलान होते ही यह सीट अचानक सबकी नजर में आ गयी. इस सीट पर बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए मेट्रोमैन ई श्रीधरन को उतारा है. उनका मुकाबले सीपीएम से सीपी प्रमोद और कांग्रेस से शफी परांबिल हैं.
- इरिंजलकुड़ा: इस पर राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक थॉमस जैकब बीजेपी की ओर से मैदान में हैं. इकी टक्कर सीपीएम के आर बिंदु और थॉमस जे उन्नियादन से है. मंजेश्वर: इस सीट के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुदर्शन मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल के एकेएम अशरफ से है. वहीं इसी सीट से सीपीएम वीवी रमेशन में दावेदारी ठोक रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement