DMK vs BJP: BJP ने 1.34 लाख करोड़ रुपये की 'DMK फाइल्स' जारी कर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पार्टी ने मजाक बताया
DMK Files: आरएस भारती ने बीजेपी नेता अन्नामलाई को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोप साबित करने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की चुनौती दे डाली.
![DMK vs BJP: BJP ने 1.34 लाख करोड़ रुपये की 'DMK फाइल्स' जारी कर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पार्टी ने मजाक बताया Tamil Nadu BJP Chief k Annamalai alligation on DMK leader and realese DMK Files DMK vs BJP: BJP ने 1.34 लाख करोड़ रुपये की 'DMK फाइल्स' जारी कर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पार्टी ने मजाक बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/9e4593db51dc270510376e40deeed4f51681468230872330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamil Nadu 200 Crore Bribery: तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की एक लंबी लिस्ट सार्वजनिक की है. लिस्ट जारी करते हुए अन्नामलाई ने दावा किया कि यह संपत्ति मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन सहित डीएमके के प्रमुख नेताओं के पास है. इस लिस्ट में मंत्री दुरई मुरुगन, ईवी वेलु, के पोनमुडी, वी सेंथिल बालाजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जगतरक्षकन सहित अन्य मंत्री शामिल हैं.
के अन्नामलाई ने इस सिल्ट को 'डीएमके फाइल्स' का नाम दिया है. अन्नामलाई ने सीएम एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि स्टालिन ने 2011 के विधानसभा चुनावों से पहले चेन्नई मेट्रो रेल के लिए कॉन्ट्रैक्ट मामले में एक कंपनी का पक्ष लेने की एवज में उन्हें दो सौ करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे का भुगतान शेल कंपनियों के जरिए किया गया. अमेरिका में उस कंपनी की रिश्वतखोरी के लिए जांच की गई थी.
के अन्नामलाई की महंगी घड़ी चर्चा में
वहीं, अपनी महंगी और विवादास्पद दसॉल्ट घड़ी की फंडिंग पर बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने घड़ी को मई 2021 में अपने एक दोस्त चेरालथन से तीन लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने चेरालथन से खरीदी गई घड़ी की रसीद पेश की, उन्होंने घड़ी को खरीदने का कोई सबूत नहीं दिया. बता दें कि राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी ने कुछ महीने पहले अन्नामलाई की इस महंगी घड़ी की रसीद की मांग की थी.
यह एक मजाक है
के अन्नामलाई के आरोपों का जवाब देते हुए, डीएमके सांसद आरएस भारती ने कहा कि यह एक मजाक है. उन्होंने कहा, "रिश्वत के भुगतान का एक भी आरोप नहीं है. अन्नामलाई द्वारा सूचीबद्ध किए गए सभी उम्मीदवारों ने अपने हलफनामों में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. अगर एक भी उल्लंघन होता है, तो कोई भी नागरिक चुनाव को चुनौती दे सकता है."
अडानी-अरुधरा घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश
अन्नामलाई के आरोपों पर जवाब देते हुए भारती ने कहा, "एलआईसी भवन दशकों पहले 87 करोड़ रुपये में बनाया गया था. अब यह हजारों करोड़ रुपये का है. हमारे सभी नेता कोर्ट का रुख करेंगे, और उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा."
आरएस भारती ने बीजेपी नेता अन्नामलाई को 200 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोप साबित करने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, "अन्नामलाई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी का नाम आने से और अरुधरा घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं."
चेन्नई मेट्रो रेल में कथित भ्रष्टाचार पर उन्होंने पूछा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई 2014 से क्या कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: AAP का बड़ा एलान, आज से बंद हो जाएगी सब्सिडी वाली बिजली, आतिशी ने बताया कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)