'सेंथिल बालाजी के बाद अब CM स्टालिन को सता रहा गिरफ्तारी का डर', बीजेपी नेता बोले- बचने के लिए बैन की CBI की एंट्री
Senthil Balaji Arrest: तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री पर रोक लगाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष के अन्नमलाई ने सीएम स्टालिन पर जमकर हमला बोला और उन पर बड़े आरोप लगाए.
K Annamalai on CM M K Stalin: तमिलनाडु सरकार में कैबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ मंगलवार (13 जून) को धनशोधन मामले में ईडी की ओर से छापेमारी की गई. सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद तमिलनाडु सरकार ने बुधवार (14 जून) को सीबीआई जांच के लिए आम सहमति वापस ले ली. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष के अन्नमलाई ने सीएम एम के स्टालिन पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम स्टालिन पर बड़े आरोप भी लगाए.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष के अन्नमलाई ने कहा कि सीएम स्टालिन को इस चीज का डर है कि वो जांच के लिए अगले शख्स होंगे. उन्होंने कहा कि सीएम पर ये आरोप है कि मेट्रो कॉन्ट्रेक्ट के लिए उन्हें 200 करोड़ की रिश्वत मिली है. अन्नामलाई ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को डर है कि सीबीआई जल्द ही उनके दरवाजे पर दस्तक देगी और आज उन्होंने राज्य सरकार की इजाजत के बिना तमिलनाडु में सीबीआई की एंट्री को लेकर एक असाधारण कदम उठाया है.
बिना इजाजत के सीबीआई की एंट्री पर लगाई रोक
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी नेता लगातार सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि ईडी ने राज्य सचिवालय में कैसे प्रवेश किया. जिसके बाद गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर राज्य में सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा दी और जांच के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
धनशोधन के एक मामले की जांच के चलते मंगलवार (13 जून) को तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की थी. लंबी पूछताछ के बाद देर रात ईडी के अधिकारियों ने सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वो फूट-फूटकर रोते हुए दिखे और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें:-