BJP नेता अन्नामलाई ने फिर फोड़ा 'ऑडियो बम', तमिलनाडु के मंत्री पीटीआर ने बताया मनगढ़ंत
Annamalai Re- Released Audio Clip: अन्नामलाई ने 14 अप्रैल को 'DMK फाइल्स' जारी की थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि DMK के प्रमुख नेताओं ने 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है.
Annamalai Re- Released Audio Clip: तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने एक दूसरा ऑडियो क्लिप जारी किया है. जारी किए गए ऑडियो में दावा किया गया है कि राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन (पीटीआर) को सत्तारूढ़ डीएमके को बदनाम करते हुए और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो क्लिप में स्पीकर को यह कहते सुना जा रहा है कि सीएम के बेटे और दामाद लूट का एक बड़ा हिस्सा ले जाते हैं. इसके साथ ही स्पीकर को बीजेपी के नियम की तारीफ करते हुए और व्यवस्था के लिए DMK की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है.
अन्नामलाई ने अपने ट्वीट में डीएमके और बीजेपी के बीच एक उचित अंतर बनाने के लिए पीटीआर को धन्यवाद दिया है. इसके पहले भी एक ऐसा ही ऑडियो अपलोड किया गया था कि जिसमें स्पीकर को यह कहते सुना जा सकता था कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और सबसीसन ने 30,000 करोड जमा किए हैं. वहीं, क्लिप को मनगढ़ंत बताते हुए पीटीआर ने कहा था कि हमें बांटने की कोई कोशिश सफल नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि आगे भी इस तरह के और ऑडियो और वीडियो आ सकते हैं.
Listen to the DMK ecosystem crumbling from within. The 2nd tape of TN State FM Thiru @ptrmadurai.
— K.Annamalai (@annamalai_k) April 25, 2023
Special Thanks to TN FM for drawing a proper distinction between DMK & BJP! #DMKFiles pic.twitter.com/FUEht61RVa
14 अप्रैल को जारी की थी DMK फाइलें
अन्नामलाई ने 14 अप्रैल को 'DMK फाइल्स' जारी की थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि DMK के प्रमुख नेताओं ने 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन, और दुरई मुरुगन, ईवी वेलु, के पोनमुडी, वी सेंथिल बालाजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जगतरक्षकन सहित अन्य कई मंत्री शामिल हैं.
अन्नामलाई ने यह भी आरोप लगाया था कि 2011 में, DMK के पहले के कार्यकाल के दौरान, स्टालिन को एक प्राइवेट कंपनी को चेन्नई मेट्रो रेल के लिए कोचों की आपूर्ति का ठेका दिलाने के लिए 200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. हालांकि बाद में रेल कंपनी ने इस बात का खंडन कर दिया था और कहा था कि इसके लिए सही प्रक्रिया का पालन किया गया था.
सत्तारूढ़ डीएमके ने आरोपों से इनकार किया है और अन्नामलाई को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिसमें माफी और 500 करोड़ रुपये तक की भारी नकद की मांग की गई है. अन्नामलाई ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है और इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने किसी मानहानि कानून का उल्लंघन किया है. इसके अलावा उन्होंने ऑडियो के फॉरेंसिक जांच की भी मांग की है. अन्नामलाई ने कहा कि मंत्री इस तर्क पर टिके हुए हैं कि यह ऑडियो मनगढ़ंत है.