'जब तक DMK को...', तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, नहीं पहनेंगे जूता-चप्पल
Anna University Rape Case: डीएमके के नेतृत्व वाली सरकार की कानून और व्यवस्था में कथित विफलताओं से दुखी अन्नामलाई ने संकल्प लिया कि जब तक सरकार को उखाड़ फेंका नहीं जाता, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे.
K Annamalai On Anna University Rape Case: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार (26 दिसंबर) को कोयंबटूर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जूते उतार दिए और कहा, "कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा." इसके साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की.
अन्नामलाई चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न मामले से नाराज हैं, उन्होंने DMK सरकार की आलोचना की और मामले में FIR लीक करने के लिए पुलिस पर निशाना साधा, जिसमें पीड़िता की पूरी पहचान उजागर हो गई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आरोपी को बचा रही है क्योंकि आरोपी DMK से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह, हम चुनाव जीतने के लिए पैसे नहीं देंगे. हम बिना पैसे बांटे चुनाव लड़ेंगे. जब तक डीएमके सरकार नहीं चली जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा."
के. अन्नामलाई खुद को मारेंगे कोड़े
उन्होंने आगे कहा कि वह कल (शुक्रवार को) कोयंबटूर स्थित अपने आवास के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे ताकि सभी बुराइयों को खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि वह 48 घंटे का उपवास रखेंगे और राज्य की बेहतरी और कल्याण के लिए भगवान मुरुगन से प्रार्थना करेंगे. दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर चर्चा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान के. अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधा.
अन्नामलाई ने पुलिस को भी लिया निशाने पर
डीएमके सरकार और राज्य पुलिस की मंशा पर सवाल उठाते हुए के अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर एफआईआर की कॉपी लीक की, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हो गई. अन्नामलाई ने राज्य पुलिस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफआईआर इस तरह लिखी, जिससे पीड़िता को शर्मिंदा होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: स्टालिन ने SC-ST-OBC छात्रों को लेकर पीएम मोदी से कर दी ऐसी मांग, मना करने पर लग सकता है बड़ा झटका!