Tamil Nadu Assembly Election 2021: बीजेपी ने तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. धारापुरम से प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन को टिकट दिया गया है. वहीं खुशबू सुंदर को थाउजेंड लाइट्स से टिकट मिला है. बीजेपी राज्य में एआईएडीएमके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.


कमल हासन के खिलाफ वनथी श्रीनिवासन को टिकट


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि हम राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से टिकट दिया है.


हार्बर सीट से विनोज पी सेल्वम, तिरुवन्नामलै से एस तनिगैवेल, तिरुक्कोईलूर से पूर्व विधायक कलीवरदन, मोडक्कुरूच्चि से सीके सरस्वती, अरवकुरुच्चि से आईपीएस अन्नामलै, तिट्टकुक्डी से डी पेरियासामी, तिरुवैयारु पूंडी एस वेंकटेशन, कारैकुडी से पूर्व विधायक एच राजा, मदुरै (उत्तर) से पूर्व विधायक पी सरवनन, विरुधुनगर से जी पांडुरंगन, रामनाथपुरम से डी कुप्पुराम, तिरुनेलवेली पूर्व विधायक नैनार नांग्रेद्रन, नागरकोयिल से एमआर गांधी और कोलाचेल से पी रमेश को टिकट दिया है.


तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को आएंगे.


बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट चटर्जी भी लड़ेंगी चुनाव