Tamil Nadu BJP: तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को चेन्नई में शुक्रवार (16 जून) रात साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, सूर्या ने हाल ही में मदुरै सांसद सु वेंकटेशन को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई. एसजी सूर्या की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इसे निंदनीय बताया और इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट भी किया.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामालाई ने ट्वीट करते हुए लिखा ''बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी को बेहद निंदनीय है. उनकी केवल यह गलती थी कि उन्होंने कम्युनिस्टों और डीएमके के सहयोगियों के नफरत भरे और दोहरे मानकों को उजागर कर दिया था. ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोक पाएंगी और हम सच्चाई को हमेशा सबके सामने लाते रहेंगे.''


एएनआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश सचिव को मदुरै साइबर क्राइम पुलिस ने उनके हालिया ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया है जो उन्होंने मदुरै सांसद सु वेंकटेशन को लेकर किया था. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.






बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी के बाद के अन्नामलाई ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य के तंत्र का इस्तेमाल इस तरह करना जिससे बोलने की आजादी पर रोक लगाई जा सके और आलोचना पर चिड़चिड़ा हो जाना, यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता को शोभा नहीं देता. यह निरंकुश नेता की निशानी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि एमके स्टालिन राज्य को अराजक जंगल में बदल रहे हैं लेकिन ये गिरफ्तारी हमें विचलित नहीं करेगी.






यह भी पढ़ें:-


गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह के अवैध निर्माण को लेकर भारी बवाल, भीड़ का पुलिस चौकी पर हमला, जमकर पथराव और आगजनी