Tamil Nadu BJP State Secretary: तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को चेन्नई में शुक्रवार (16 जून) रात साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. अब उन्हें स्थानीय कोर्ट ने 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, सूर्या ने हाल ही में मदुरै सांसद सु वेंकटेशन को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई.
एएनआई के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश सचिव को मदुरै साइबर क्राइम पुलिस ने उनके हालिया ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया जो उन्होंने मदुरै सांसद सु वेंकटेशन को लेकर किया था. उनकी गिरफ्तारी को बीजेपी ने निंदनीय बताया. पुलिस ने कहा कि सूर्या को भारतीय दंड संहिता (IPC) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला
अपने ट्वीट में, सूर्या ने वेंकटेशन पर एक सफाईकर्मी की मौत के बाद पर्याप्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था, जब उसे मल से भरे नाले की सफाई करने के लिए कहा गया था. सांसद वेंकटेशन को लिखे पत्र में सूर्या ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी.
क्या बोले के अन्नामालाई
वहीं, बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामालाई ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य के तंत्र का इस्तेमाल इस तरह करना जिससे बोलने की आजादी पर रोक लगाई जा सके और आलोचना पर चिड़चिड़ा हो जाना, यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता को शोभा नहीं देता. यह निरंकुश नेता की निशानी है.
ये भी पढ़ें:
'घटिया राजनीति के लिए मां सीता और राम का अपमान', AAP ने फिल्म आदिपुरुष पर जाहिर की नाराजगी