Tamil Nadu Case: दोस्त को भेजे 2 हजार रुपये, कुछ देर बाद अपने अकाउंट में 753 करोड़ रुपये देखकर चकरा गया दिमाग
Chennai Man Found 753 Crore In Account: तमिलनाडु राज्य से एक बार फिर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इससे पहले इसी तरह की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
![Tamil Nadu Case: दोस्त को भेजे 2 हजार रुपये, कुछ देर बाद अपने अकाउंट में 753 करोड़ रुपये देखकर चकरा गया दिमाग Tamil Nadu Case Chennai Man Transferred 2 thousand rupees to his friend get Socked after Checking balance found 753 crore Rupees Tamil Nadu Case: दोस्त को भेजे 2 हजार रुपये, कुछ देर बाद अपने अकाउंट में 753 करोड़ रुपये देखकर चकरा गया दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/2d7ec82f995e6a84c7a221761c8fc55b1696816408963426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chennai Case: तमिलनाडु में एक बार फिर करोड़ों रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर होने का मामला सामने आया है. दरअसल, चेन्नई में एक शख्स से उसके दोस्त ने 2 हजार रुपये उधार मांगे, उसने अपने मोबाइल के जरिए दोस्त के खाते में ये रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद जब उसने अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए. उसके अकाउंट में अवेलेवल बैलेंस 753 करोड़ रुपये दिखा रहा था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये अचंभित कर देने वाली घटना फार्मेसी का काम करने वाले मोहम्मद इदरीस के साथ हुई. इदरीश ने बताया कि उसने अपने दोस्त को कोटक महिंद्रा बैंक के जरिए 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. इसके बाद जब बैलेंस चेक किया तो खाते में 753 करोड़ रुपये दिखा रहा था. ये घटना शुक्रवार (06 अक्टूबर) की है. इस असामान्य घटना से चिंतित होकर उसने अपने बैंक से संपर्क किया तो उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया.
तमिलनाडु में दो बार पहले भी हो चुकी इस तरह की घटना
बता दें कि देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की ये तीसरी घटना है जब ऐसा वाक्या सामने आया. इससे पहले राजकुमार नाम के कैब ड्राइवर के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी जब उसके खाते में गलती से 9 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. राजकुमार ने जब अपनी मर्केंटाइल बैंक को इस बात की जानकारी दी तो जांच में पता चला कि ये गलती से हुआ था. इसके बाद कैब ड्राइवर के खाते से इस बड़ी धनराशि को बैंक ने ट्रांसफर कर लिया था.
इसके अलावा इसी तरह का वाक्या तंजावुर के गणेशन नाम के शख्स के साथ भी हुआ था, जब वो अपने खाते में 756 करोड़ रुपये देखकर चौंक गया था.
ये भी पढ़ें: IT Raid in Chennai: डीएमके सांसद जगतरक्षकन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)