Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में एक दवा की गोदाम में भीषण आग लग गई है. ये गोदाम उत्तरी चेन्नई के अशोक नगर इलाके में बताई गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लग गईं. आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरे गोदाम को ही अपनी चपेट मे लिया है. इतना ही नहीं इसके आसपास खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए. इसके बाद वहां पर एक बड़ा सा धुंए का गुबार उठा.


हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस मामले पर बात करते हुए अग्निशमक विभाग के अधिकारी रॉबिन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे के करीब इस हादसे की सूचना मिली. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि ये एक दवा गोदाम है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.






अन्य शहरों में भी आग की खबरें


अन्य घटना देश के अरुणाचल प्रदेश से सामने आई. यहां के नाहरलागुन की वन कॉलोनी में आग लग गई. एक दमकल अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.


इससे पहले मुंबई में एक अन्य घटना में रविवार को लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में आग लग गई. इसकी जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने दी. मुंबई के लोअर परेल में ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में रात 11 बजे लेवल -1 में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.


इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में एक होटल में रविवार शाम अचानक चिमनी में आग लग गई. इसके बाद पुलिस और फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.


ये भी पढ़ें: Siwan News: सीवान में लोगों ने अपराधी की बाइक में लगा दी आग, बदमाश एक व्यक्ति के साथ कर रहे थे लूट की कोशिश