चेन्नई: तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालत फिर से नाजुक बताई जा रही है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
अस्पताल के प्रेस नोट के मुताबिक जयललिता को शाम 5 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें CCU (कोरोनरी केयर यूनिट) में शिफ्त किया गया है. हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम और CCU एक्सपर्ट्स तमिलनाडु सीएम के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. खबर है कि तमिलनाडु के राज्यपाल मुंबई से चेन्नई पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से जयललिता को लेकर बात भी की है. राज्यपाल चेन्नई पहुंचकर आपात बैठक करने वाले हैं.
आज दिन में ही अस्पताल की तरफ से प्रेस नोट जारी कर कहा गया था कि जयललिता अब पूरी तरह से ठीक है और जल्द ही घर लौटेंगी.
गौरतलब है कि 22 सितंबर को खराब तबीयत के कारण जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद करीब दो महीने वे ICU में रहीं. जयललिता की सेहत को लेकर तबसे सस्पेंस बना हुआ था.
आपको यह भी बता दें कि जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके विभागों का जिम्मा सरकार में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले और जयललिता के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंप दिया गया था.