तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह बैठक काफी संतोषप्रद रही. स्टालिन ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें राज्य के विकास में सहायता और सहयोग का पूरा भरोसा दिया है.
तमिलनाडु सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे तमिलनाडु के मुद्दों को लेकर किसी भी वक्त उनके साथ संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों की वापसी के साथ ही नीट और नई शिक्षा नीति को खत्म करने, चेंगलपट्टू कॉम्पलैक्स में जल्द से जल्द वैक्सीन उत्पादन शुरू करने और सेतु समुद्रम परियोजना के पुनरुद्धा करने के मेरी तरफ से उठाए गए इन मुद्दों पर चर्चा हुई.
गौरतलब है कि पिछले साल संसद से पास कराए गए तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के विरोध में करीब सात महीने से दिल्ली सीमाओं के आसपास किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों की मांग है कि सरकार एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए. इसके साथ ही, तीनों नए कानूनों को सरकार वापस ले.
हालांकि, सरकार का यह तर्क है कि इससे कृषि क्षेत्र में सुधार होगा, निजी कंपनियों की कृषि क्षेत्र में एंट्री होगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी. लेकिन किसानों की डर है कि सरकार इन कानूनों के जरिए उन्हें पूंजीपतियों के रहमोंकरम पर छोड़ देगी.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के 6 महीने: 26 मई के देशव्यापी प्रदर्शन को विपक्षी दलों का समर्थन