MK Stalin On Rajnath Singh: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ की है. दरअसल, राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के पूर्व अध्यक्ष एम करुणानिधि (M Karunanidhi) की 100वीं पुण्यतिथि पर एक स्मारक सिक्का जारी किया और उनकी जमकर प्रशंसा की थी.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने कहा, 'रविवार (18 अगस्त) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से कहा कि वो करुणानिधि स्मारक पर जरूर जाएं. वो खुद हॉल में आए और सभी को खड़े होकर तालियां बजाने के लिए भी कहा. राजनाथ सिंह के शब्दों से मुझे अत्यधिक खुशी हुई और में इसकी वजह से सो नहीं पाया.'
'डीएमके के लोग भी नहीं कर पाएंगे'
एमके स्टालिन ने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने हमारे नेता करुणानिधि के बारे में इस तरह से बात की कि हमारे डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के लोग भी नहीं कर पाएंगे.' उन्होंने बताया कि एडापडी पलानी सामी ने पूछा कि राहुल गांधी को करुणानिधि के शताब्दी समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया, उन्हें पता होना चाहिए कि यह डीएमके द्वारा आयोजित नहीं है बल्कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार का है.
क्या बोले थे राजनाथ सिंह?
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के पूर्व अध्यक्ष एम करुणानिधि की रविवार को 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि करुणानिधि भारतीय राजनीति के एक महापुरुष हैं. बता दें कि राज्य के मौजूदा सीएम एमके स्टालिन की उपस्थिति में राजनाथ सिंह ने एक स्मारक सिक्का भी जारी किया.
'सम्मानित नेताओं में से एक'
राजनाथ सिंह बोले, ' देश के सबसे सम्मानित नेताओं में करुणानिधि का नाम भी शामिल है और उनका प्रभाव ऐसा था कि जो तमिलानाडु की सीमाओं से भी कहीं आगे तक फैला था. भारतीय राजनीति के दिग्गज स्तंभ होने के साथ ही वो सामाजिक न्याय के भी मजबूत समर्थक थे.'