Senthil Balaji ED Arrest: तमिलनाडु में बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद राजनीति जोरों पर है. मामले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार (15 जून) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया है कि केंद्र सरकार ईडी के जरिए अपनी राजनीति कर रही है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि बीजेपी लोगों से मेल-मिलाप बढ़ाकर राजनीति नहीं करना चाहती है. जनता भी बीजेपी पर विश्वास करने को तैयार नहीं है. लोगों को उन पर तभी विश्वास होगा अगर वह उनके लिए राजनीति करें. बीजेपी की राजनीति जन विरोधी है.


बीजेपी राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर सकती- स्टालिन


स्टालिन ने आरोप लगाया कि बीजेपी उन विरोधियों को डराने के लिए आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है, जिनका वह राजनीतिक या चुनावी रूप से मुकाबला नहीं कर सकती.


हम भी हर तरह की राजनीति करने में सक्षम हैं- सीएम


सीएम स्टालिन ने कहा, "हम भी हर तरह की राजनीति करने में सक्षम हैं. यह कोई धमकी नहीं है... यह एक चेतावनी है. डीएमके के आदमी को गलत तरीके से परेशान मत करो. अगर हम जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो आप इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे." 


बालाजी को मानसिक और शारीरिक यातनाएं 


द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख ने आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी सेंथिल बालाजी को मानसिक और शारीरिक यातनाएं दे रहे हैं. उन्होंने इसके बाद बीजेपी को चेतावनी दी. सेंथिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टालिन ने ट्वीट करके कहा कि द्रमुक नेता बालाजी पर इतना मानसिक दबाव डाला गया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा.


स्टालिन ने गुरुवार को डीएमके कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह सेंथिल की रक्षा करेंगे. जबकि सीएम इस दौरान अपने विरोधियों बीजेपी और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेताओं पर जमकर बरसे.


2014 के बाद ईडी ने 3000 छापे मारे


द्रमुक चीफ स्टालिन ने दावा किया ये केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी शासित गुजरात या उत्तर प्रदेश में नहीं जाएंगी. स्टालिन ने दावा किया कि ईडी ने बीजेपी के सरकार में आने से पहले 10 साल में 112 छापे मारे थे, जबकि साल 2014 में बीजेपी के केंद्र में आने के बाद लगभग 3000 बार पर ऐसा किया है. ईडी ने द्रमुक के नेता और बिजली मंत्री बालाजी को कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 14 जून को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें: Election 2023: '...तो हम भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगे', कांग्रेस से बोली AAP